न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए वॉशिंगटन सुंदर अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अब दिल्ली के आयुष बडोनी को मौका मिल गया है। वह जल्द ही भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे और संभव है कि वह कम से कम एक वनडे मैच में खेलते भी दिखें। अभी तक घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धूम मचाने वाले आयुष बडोनी पहली बार भारतीय टीम के लिए चुने गए हैं यानी अभी तक उन्होंने भारत की तरफ से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

 

पहले मैच के दौरान जब वॉशिंगटन सुंदर बॉलिंग कर रहे थे तब उन्हें तकलीफ महसूस हुई थी और वह पूरे 10 ओवर नहीं कर पाए थे। हालांकि, जब भारतीय टीम को बल्लेबाजी में उनकी जरूरत पड़ी तब वह बैटिंग करने उतरे थे। वह केएल राहुल के साथ आखिर तक खड़े रहे और 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे। हालांकि, अब राजकोट वनडे और इस पूरी सीरीज के लिए वह टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर आयुष बडोनी को बुला लिया गया है।

 

आयुष बडोनी ही क्यों?

 

वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस करने के लिए आयुष बडोनी को चुने जाने की वजह यह है कि दोनों एक जैसे खिलाड़ी है। दोनों निचले क्रम के बल्लेबाज हैं और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। लिस्ट A में उनका औसत 36.47 है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 19.75 के औसत और 3.59 की इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए। 

 

यह भी पढ़ें- कौन रखता है विराट कोहली की जीती हुई ट्राफी?

 

लिस्ट-ए में उनके आंकड़े बहुत प्रभावी तो नहीं हैं लेकिन IPL में उनके प्रदर्शन और फर्स्ट क्लास में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन पर भरोसा जताया गया है।

 

कौन हैं आयुष बडोनी?

 

दिल्ली की घरेलू टीम से खेलने वाले आयुष बडोनी इंडिया ए-, नॉर्थ जोन और इंडिया अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। 26 साल के आयुष बडोनी उस वक्त लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खरीदे गए थे जब गौतम गंभीर इस टीम के साथ काम कर रहे थे। पहले सीजन में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदे गए आयुष बडोनी को लखनऊ की टीम ने 2025 में 4 करोड़ रुपये देकर रीटेन किया था।

 

पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में तो वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आयुष बडोनी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैच की 3 पारियों में आयुष बडोनी ने सिर्फ 16 रन बनाए और कुल 4 विकेट लिए। वहीं SMAT के 5 मैच में एक अर्धशतक के साथ कुल 130 रन बनाए थे और 6 विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा पर ट्रोलिंग को हर्षा भोगले ने बताया ‘नॉनसेंस’, जानें पूरा विवाद

आंकड़े क्या कहते हैं?

 

अगर लिस्ट-ए के आंकड़े देखें तो आयुष बडोनी ठीक-ठाक खिलाड़ी कहे जा सकते हैं। कुल 27 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत कुल 693 रन बनाए वाले आयुष बडोनी ने 18 विकेट भी लिए हैं।

 

वहीं, फर्स्ट क्लास के 21 मैच में 1681 रन बनाए हैं और 22 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास में वह एक बार दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।