बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना सोमवार, 24 मार्च 2025 को हुई, जब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला सावर के BKSP ग्राउंड में खेला जा रहा था।
मैच के दौरान तमीम पहली पारी में फील्डिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उनकी हालत बिगड़ने लगी और तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया। शुरुआत में उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बाद में उन्हें पास के फजीलतुननेस्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज हो रहा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं विग्नेश पुथुर? पहले IPL मैच में ही धोनी को भी इंप्रेस कर दिया
जनवरी में लिया था क्रिकेट से सन्यास
तमीम इकबाल ने जनवरी 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ODI मैच से की थी। अपने करियर में तमीम ने 243 वनडे, 70 टेस्ट और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 15,000 से ज्यादा रन बनाए और 25 भी शतक लगाए, जो बांग्लादेश की ओर से सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद भी रिटायर नहीं होंगे धोनी? 'थाला' ने खत्म किया सस्पेंस
2023 में भारत में हुए ODI वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी लेकिन एक दिन बाद ही फैसला बदल लिया। हालांकि, पीठ की चोट के चलते वह वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। तमीम के बीमार होने की खबर से प्रशंसकों में चिंता है।