बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले एनसीए) के स्टाफ में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के हेड नितिन पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन पटेल ने तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद इस पद को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के चोट से उबरने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

नितिन पटेल के इस्तीफे की पुष्टि बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से की है। नाम प्राइवेट रखने की शर्त पर सूत्र ने कहा, 'हां, नितिन ने स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के हेड पद से इस्तीफा दे दिया है। नितिन का बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छा कार्यकाल था। उन्होंने एनसीए में स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'

 

यह भी पढ़ें: IPL फैंस के लिए फ्री बस, मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान

 

वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल भी हो रहा समाप्त

 

सूत्र ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में सबसे अच्छी बात यह रही कि जब भी कोई खिलाड़ी चोटिल होने पर इलाज के लिए यहां आता था तो पूरी तरह फिट होने पर ही उसे खेलने की मंजूरी मिलती थी। नितिन का परिवार विदेश में रहता है और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल डिवीजन की जिम्मेदारी संभालना साल में 365 दिन का काम है।'

 

सूत्र ने आगे बताया कि लेवल तीन के कुछ कोच और 'स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग' से जुड़े कोच अगले कुछ महीनो में अपना पद छोड़ सकते हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल के अंत तक पूरा होने वाला है। उनसे हालांकि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया जा सकता है। 

 

नितिन पटेल से पहले एनसीए से जुड़े कोचों में से एक साईराज बहुतुले ने भी अपना पद छोड़ दिया था और वह राजस्थान रॉयल्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए। यही नहीं सितांशु कोटक भारतीय टीम के स्टाफ में स्थायी रूप से शामिल हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: BCCI की सख्ती पर कोहली ने उठाए सवाल, बोले - मुश्किल दौर में फैमिली अहम