टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि विदेशी दौरे पर फैमिली को दूर रखना सही नहीं हैं। कोहली का मानना है कि मुश्किल दौर से गुजर रहे खिलाड़ियों के लिए फैमिली का साथ होना अहम होता है। उन्होंने कहा कि मैं मैदान से अपने कमरे में लौटकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता।
कोहली का ये बयान BCCI के उस सख्त नियम पर आया है, जिसमें विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों की फैमिली को साथ रहने की समय सीमा तय की गई थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली 1-3 से हार के बाद BCCI ने 10 गाइडलाइन जारी किए थे। इसमें कहा गया था कि खिलाड़ी अब फैमिली के साथ सफर नहीं कर पाएंगे। साथ ही 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर खिलाड़ी दो हफ्ते ही फैमिली को अपने साथ रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फिर हारा पाकिस्तान, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने सिखाया कड़ा सबक
लोगों को समझाना मुश्किल
IPL 2025 से पहले RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान मुश्किल दौरों पर फैमिली की भूमिका के बारे में पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, 'लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है कि हर बार जब आपके साथ बाहर कुछ बहुत मुश्किल हो रहा होता है, तो अपने फैमिली के पास वापस आना कितना अच्छा होता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लोग ये समझ पाते हैं कि बड़े पैमाने पर इसकी कीमत क्या है। ये बात मुझे काफी निराश करती है क्योंकि ऐसा लगता है कि जिन लोगों का हालात पर कोई काबू नहीं है, उन्हें जबरदस्ती बातचीत में घसीटा जाता है और कहा जाता है कि इन्हें दूर रखा जाना चाहिए।'
'मैं अकेले कमरे में बैठकर उदास नहीं रहना चाहता'
कोहली ने बताया कि हर खिलाड़ी चाहता है कि उसकी फैमिली हर समय उसके साथ रहे। उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपकी फैमिली हर समय आपके आस-पास रहे? तो आप कहेंगे हां। मैं कमरे में जा कर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं नॉर्मल होना चाहता हूं। फिर आप अपने खेल को सही मायने में जिम्मेदारी के रूप में देख सकते हैं। आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हैं और आप लाइफ में वापस आते हैं।'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों नहीं होना चाहिए रिटायर? डिविलियर्स ने गिनाई वजहें

कोहली ने आगे बताया, 'आपके जीवन में हर समय अलग -अलग परिस्थितियां हो सकती हैं। उससे निकल कर आप सामान्य होते हैं। अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं। आप फैमिली के साथ होते हैं और आपके घर में बिल्कुल नॉर्मल हालात होते हैं। जब मैं फैमिली के साथ रहता हूं, निश्चित रूप से मेरे लिए खुशी का दिन होता है। मैं जब भी संभव हो, अपनी फैमिली के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोड़ूंगा।'