आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर ने इतिहास रच दिया है। 26 साल के इस खिलाड़ी ने 10 जुलाई (गुरुवार) को 5 गेंद में 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कैंपर मेंस क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

 

इससे पहले जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी केलिस नधलोवु ने 5 गेंद में 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे की महिला अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ईगल्स विमेंस टीम खिलाफ में यह उपलब्धि हासिल की थी।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया?

कर्टिस कैंपर ने इस टूर्नामेंट में लिए 5 गेंद में 5 विकेट

कैंपर ने आयरलैंड के घरेलू टूर्नामेंट इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 5 गेंद में 5 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ये 5 विकेट अपने स्पेल के दूसरे और तीसरे के दौरान झटके। मंस्टर रेड्स की कप्तानी कर रहे कैंपर की घातक गेंदबाजी से नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स महज 88 रन पर ढेर हो गई और उसे 100 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 

नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स ने 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 11.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। कैंपर ने 12वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर उसे दो झटके दिए। इसके बाद कैंपर ने 14वें ओवर की पहली तीन गेंद पर तीन विकेट झटक नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की पारी 88 पर समेट दी।

 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ले चुके हैं 4 गेंद में 4 विकेट

कैंपर इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में 4 गेंद में 4 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। कैंपर दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं और वह दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करते हैं। वह आयरलैंड के लिए 7 टेस्ट, 43 वनडे और 61 टी20I मुकाबले खेल चुके हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के लिए 69 विकेट चटकाने के अलावा 2000 हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं