गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राधिका को उनके पिता ने ही गोली मारी है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि राधिका के पिता गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि राधिका को तीन गोलियां मारी गई थीं।
इस कारण पिता ने ले ली राधिका की जान
25 साल की राधिका की हत्या का मामला दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है। वह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहती थीं। उनकी हत्या के बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने के कारण उनके पिता ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने कहा है कि राधिका टेनिस खेलने के साथ एक टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं, जिससे उनके पिता खिलाफ थे।
यह भी पढ़ें: फिर टॉस हारे शुभमन गिल, इंग्लैंड ने चुनी बैटिंग, बुमराह की वापसी
लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली
राधिका यादव का टेनिस एकेडमी चलाना उनके पिता को पसंद नहीं था। इसी पर हुए विवाद में उनके पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उनकी पीठ में तीन गोलियां मार दी। राधिका को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वह नहीं बच सकीं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें: HCA अध्यक्ष सहित 5 को CID ने किया गिरफ्तार, पैसे की हेराफेरी का आरोप