ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में ब्रिस्बेन के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैआस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट खेल चुके मार्टन मेनिनजाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। 26 दिसंबर को अचानक उनकी तबयीत बिगड़ी थी, जिसके बाद आनन-फाइनन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मार्टिन के करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी बामारी के बारे में बतायागिलक्रिस्ट ने मार्टिन की परिवार की ओर से दुनिया को बताया कि उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 54 साल के मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के दो वर्ल्ड कप (1999 और 2003) जीत का हिस्सा रह चुके हैं

 

यह भी पढ़ें: 23 चौके-छक्के... सरफराज खान का तूफान, विजय हजारे ट्रॉफी में 56 गेंद में ठोका शतक

मार्टिन को मिल रही बेस्ट मेडिकल सुविधा

गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, 'उसे (मार्टिन को) बेस्ट मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैंअमांडा ( मार्टिन की पार्टनर) और उसके परिवार को पता है कि लोग दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं'

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डैरेन लेहमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'डेमियन मार्टिन को ढेर सारा प्यार और प्रार्थनामजबूत रहो और लड़ते रहो परिवार को प्यार' क्रिकेट आस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'डेमियन की बीमारी के बारे में सुनकर बुरा लगाक्रिकेट आस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट जगत की दुआएं उनके साथ हैं'

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में शमी, मुकेश और आकाश दीप की आंधी, J&K ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

डेमियन मार्टिन, Photo Credit: ICC/X

2003 वर्ल्ड फाइनल के 'अनसंग हीरो'

डेमियन मार्टिन ने भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में 84 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली थीउन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगायाऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की 121 गेंद में नाबाद 140 रन की तूफानी पारी में मार्टिन की बैटिंग पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन पोंटिंग के साथ उनकी 234 रन की साझेदारी ने भारत को मुकाबले से बाहर कर दिया। मार्टिन ने ऊंगली टूटने के बावजूद बैटिंग की थी।

 

डार्विन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट एशेज 2006-07 में खेला और संन्यास के बाद वह कॉमेंट्री करने लगे। उन्होंने 208 वनडे इंटरनेशनल में 5346 और 67 टेस्ट में 4406 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 7, जबकि टेस्ट में 13 शतक दर्ज हैं।