logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे में शमी, मुकेश और आकाश दीप की आंधी, J&K ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

बंगाल की पेस बॉलिंग तिकड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपा दिया है। मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप ने जम्मू-कश्मीर को महज 63 रन पर समेट दिया।

Mohammed Shami Mukesh Kumar Akash Deep

मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप, Photo Credit: PTI, Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप की पेस बॉलिंग तिकड़ी ने आज (31 दिसंबर) जम्म-कश्मीर को 20.4 ओवर में महज 63 रन पर ऑलआउट कर दिया। यह मुकाबला राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

सुबह में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में शमी-मुकेश-आकाश दीप ने घातक गेंदबाजी की और जम्मू-कश्मीर को उसके सबसे छोटे लिस्ट-ए स्कोर पर ढेर कर दिया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर का लिस्ट-ए में न्यूनतम स्कोर 75 था, जो उसने 2015 में हरियाणा के खिलाफ बनाया था।

 

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विकेट की शुरुआत की। उन्होंने मुकाबले की दूसरी ही गेंद पर कामरान इकबाल का विकेट चटकाया।

 

यह भी पढ़ें: कार्लसन को हराया... ब्रॉन्ज जीता, PM मोदी से मिली तारीफ; कौन हैं अर्जुन एरिगैसी?

J&K के 9 खिलाड़ी दहाई अंक में भी नहीं पहुंचे

शमी को मुकेश कुमार और आकाश दीप का अच्छा साथ मिला और इस तिकड़ी ने पावरप्ले में जम्मू-कश्मीर का स्कोर 20/4 कर दिया। जम्म-कश्मीर की टीम इन झटकों से कभी नहीं उबर पाई और सस्ते में सिमट गई। उसके कप्तान पारस डोगरा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। IPL स्टार अब्दुल समद समेत जम्मू-कश्मीर के 9 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

 

बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। मुकेश ने पिछले मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था। आकाश दीप ने भी 6 ओवर में 16 रन खर्चते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं मोहम्मद शमी ने 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाला। शमी ने अपने स्पेल में 14 रन दिए और 2 विकेट चटकाए।

 

यह भी पढ़ें: 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे मोहम्मद शमी! टीम इंडिया को कितना फायदा होगा?

बंगाल 10 ओवर के अंदर जीता

बंगाल की टीम ने छोटे टारगेट का पीछा करते हुए समय नहीं गंवाया और 9.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज कप्तान अभिन्यु ईश्वरन (4) रहे। अभिषेक पोरेल ने 26 गेंद में नाबाद 30, जबकि सुदीप कुमार घरामी ने 27 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। 4 मैचों में बंगाल की यह तीसरी जीत रही। वहीं जम्मू-कश्मीर ने 4 मैचों में दो जीत हासिल करने के बाद लगातार दूसरी हार झेली। मुकेश कुमार लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजे गए।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap