गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2025 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। GT ने 8 में से 6 मैच जीते हैं। वह प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की सफलता में उसके गेंदबाजों का अहम रोल रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। साई किशोर और मोहम्मद सिराज ने भी GT के लिए 12-12 विकेट चटकाए हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर ने मिडिल ओवरों में गुजरात टाइटंस को अहम सफलता दिलाई है। वह टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं। 

 

आईपीएल 2025 से पहले GT ने उन्हें रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर साई किशोर को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। GT का यह फैसला सही साबित हो रहा है। साई किशोर के प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच डेनियल विटोरी भी प्रभावित हैं। विटोरी ने खुलासा किया कि SRH उन्हें ऑक्शन में खरीदना चाहती थी।

 

यह भी पढ़ें: होम ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन के बाद भी ट्रॉफी जीत पाएगी RCB?

 

विटोरी ने की तारीफ

 

दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी ने साई किशोर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि साई किशोर के पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। SRH की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जब विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं साई किशोर का नाम लूंगा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर ऑक्शन में हमारी नजर थी और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। उनमें व्हाइट बॉल क्रिकेट का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।' 

 

यह भी पढ़ें: चेपॉक में SRH से पहली बार हारी CSK, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म!

 

विटोरी ने आगे कहा, 'वह एक निडर गेंदबाज हैं। उनके पास गेंद को टर्न करने, विकेट के ऊपर और आसपास अपनी गति बदलने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापित करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है। मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं।'

 

(PTI इनपुट के साथ)