IPL 2025 का आगाज होने वाला है। 22 मार्च को IPL का पहला मैच खेला जाएगा। वही आईपीएल के शुरु होने से पहले केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है। केएल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो  केएल राहुल की बैटिंग आर्डर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट टीम में चर्चा चल रही है। अब गौरतलब यह होगा कि क्या पहले की तरह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे? हालांकि, इस पर चर्चा चल रही है।

 

अब तक आईपीएल इतिहास में महज 6 बल्लेबाजों ने बतौर ओपनर 4000 रनों से अधिक बनाए हैं। इन बल्लेबाजों की फेहरिस्त में केएल राहुल का नाम शामिल है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव पर विचार कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट चाहती है कि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करें ताकि मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक की कमी को पूरी की जा सके।

 

यह भी पढ़ें: IPL खेलने आए स्टार खिलाड़ी को PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, क्या है माजरा?

क्यों करेंगे के एल राहुल मिडिल ऑर्डर मे बैटिंग?

पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के  ने अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया था। जिसकी वजह से टीम का मिडिल आर्डर कमजोर हो सकता है। शायद यही वह वजह है जिसको लेकर मैनेजमेंट टीम के एल राहुल के बैटिंग आर्डर को लेकर विचार कर रही है। हालांकि इसबार दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को अपना उप-कप्तान बनाया है। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस के साथ ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अभिषेक पोरेल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: जैक ड्रैपर के अगले ब्रिटिश टेनिस स्टार बनने की कहानी

आईपीएल में केएल राहुल किस आर्डर में कितने रन बनाए

आकड़ो की माने तो के एल राहुल बतौर ओपनर काफी कामयाब रहे हैं। बतौर ओपनर 99 इनिंग में 48.64 की एवरेज और 136.92 की स्ट्राइक रेट से 4183 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने बतौर ओपनर 4 शतक के अलावा 35 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। इसके अलावा नंबर-3 पर 16.00 की एवरेज और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। वहीं  नंबर-4 पर बैटिंग के दौरान 46.29 की एवरेज और 130.65 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं।  नंबर-5 पर 19.50 की एवरेज और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं।