विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले 26 दिसंबर को खेले गए। एलीट ग्रुप-डी में दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) ग्राउंड 1 पर हुई। इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर थीं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 131 रन की धुआंधार पारी खेली थी। दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने इस बार भी आतिशी शुरुआत की लेकिन वह शतक से चूक गए।
प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद कोहली को दूसरे ओवर में ही क्रीज पर आना पड़ा। पिच से गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी। हालांकि इसके बावजूद कोहली ने खुलकर बैटिंग की और महज 29 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। दूसरे छोर से अर्पित राणा कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने 31 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाए। कोहली ने एक तरफ से लगातार बाउंड्री लगाए और दिल्ली को 100 के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा, जिन्होंने रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर दिया?
स्टंप आउट हुए कोहली
कोहली 60 गेंद में 77 रन के निजी स्कोर पर पहुंच चुके थे और अपने 59वें लिस्ट-ए शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन गुजरात के लेफ्ट आर्म स्पिनर विशाल जायसवाल की एक खूबसूरत गेंद पर गच्चा खा गए और स्टंप आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। कोहली इस मुकाबले में विशाल के तीसरे शिकार बने। कोहली को आउट करने से पहले इस 27 साल के स्पिनर ने अर्पित राणा और नीतीश राणा को पवेलियन भेजा था।
यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा...' गर्लफ्रेंड के साथ थे हार्दिक, मनचले फैन ने की बदतमीजी; VIDEO
कौन हैं विशाल जायसवाल?
विशाल जायसवाल को अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी 2022-23 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के लिए BCCI की ओर से एमए चिदंबरम ट्रॉफी मिल चुकी है। उन्होंने गुजरात के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट झटके हैं। 11 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 40 विकेट, जबकि 16 टी20 में 15 विकेट दर्ज हैं। विशाल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक भी है। वहीं लिस्ट-ए की बात करें तो विशाल ने 13 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।
