रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी ( VHT) 2025-26 सीजन का जोरदार आगाज किया था । उन्होंने सिक्किम के खिलाफ मुंबई के पहले राउंड के मैच में 94 गेंद में 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली थी । रोहित की इस आतिशी पारी की बदौलत मुंबई ने 236 रन का टारगेट 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था । आज (26 दिसंबर ) मुंबई की टीम इस VHT सीजन का अपना दूसरा मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेलने उतरी ।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रोहित से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए । रोहित पहले ही ओवर में कैच थमा बैठे । उन्होंने उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा की गेंद को पुल करना चाहा लेकिन वह डीप स्क्वेयरलेग बाउंड्री को पार नहीं करा पाए । रोहित इस मैच की अपनी पहली ही गेंद पर चलते बने । यानी वह गोल्डन डक पर आउट हुए ।
यह भी पढ़ें: ODI में शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, अब लिस्ट-ए में सचिन की बादशाहत खत्म करेंगे कोहली
कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा ?
रोहित को जीरो पर आउट करने के बाद देवेंद्र सिंह बोरा अचानक सुर्खियों में आ गए हैं । 25 साल का यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपना तीसरा ही लिस्ट -ए मैच खेल उतरा था । रोहित 50 ओवर फॉर्मेट में उनका पांचवां शिकार हैं । देवेंद्र ने पिछले ही मैच में हिमाचल के खिलाफ 4 विकेट लिए थे । उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं , जिसमें 30 विकेट झटके हैं । पारी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 79 रन देकर 6 विकेट है ।
यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा...' गर्लफ्रेंड के साथ थे हार्दिक, मनचले फैन ने की बदतमीजी; VIDEO
Photo Credit: Devendra Singh Bora/Instagram
देवेंद्र को उत्तराखंड के लिए कोई टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने राज्य की टी20 लीग में अपना कमाल दिखाया है । उन्होंने इस साल उत्तराखंड प्रीमियर लीग ( UPL) में देहरादून वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 10 विकेट झटके थे ।