टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2 शतक लगाने के बाद कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी ठोक दिया। भारतीय घरेलू क्रिकेट के इस प्रीमियर 50 ओवर फॉर्मेट टूर्नामेंट में बुधवार (24 दिसंबर) को दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने आंध्र के खिलाफ 101 गेंद में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन जड़ दिए। उनकी आतिशी पारी की मदद से दिल्ली ने 299 रन का टारगेट 37.4 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया।
कोहली ने अपनी इस आतिशी पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 16,000 लिस्ट-ए रन का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 391 पारियों में 16 हजार रन के मुकाम को छूआ था, वहीं कोहली ने अपनी 330वीं पारी में इस आंकड़े को पार कर लिया। कोहली अब सचिन के एक और बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के करीब हैं।
यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा...' गर्लफ्रेंड के साथ थे हार्दिक, मनचले फैन ने की बदतमीजी; VIDEO
सचिन की बादशाहत खत्म करेंगे कोहली
विराट कोहली ODI में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से कहीं आगे निकल चुके हैं। सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक ठोके थे। कोहली उन्हें पीछे छोड़ते हुए 53 सेंचुरी जड़ चुके हैं। अब वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सचिन को पछाड़ने वाले हैं।
लिस्ट-ए में सचिन के नाम 538 पारियों में 60 शतक हैं। कोहली उनसे महज 2 कदम दूर हैं। कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अब तक 330 पारियों में ही 58 शतक जमा दिए हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो वह बहुत जल्द सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलेंगे। इसके बाद वह 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज में नजर आएंगे। हो सकता है कि कोहली इन्हीं 4 मैचों में सचिन की बादशाहत खत्म कर दें।
यह भी पढ़ें: खेल रत्न के लिए हार्दिक, अर्जुन अवॉर्ड के लिए कौन-कौन हुआ नॉमिनेट? देखिए लिस्ट
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर - 60 शतक (538 पारियां)
- विराट कोहली - 58 शतक (330 पारियां)
- ग्राहम गूच - 44 शतक (613 पारियां)
- ग्राहम हिक - 40 शतक (630 पारियां)
- कुमार संगाकारा - 39 शतक (501 पारियां)
- रोहित शर्मा - 37 शतक (339 पारियां)