2026 में होने वाले T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल उप-कप्तान होंगे। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ईशान किशन को शामिल किया गया है। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती भी जगह पाने में सफल रहे हैं। हालांकि टीम में शुभमन गिल का नाम नहीं होने से सभी हैरान रह गए। इस पर सुनील गावस्कर ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि यह फैसला चौंकाने वाला है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने उनसे कहा है कि घर में किसी से नजर उतरवा लें।
गौरतलब है कि शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम के नियमित सदस्य रहे हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। हाल ही में उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा।
यह भी पढ़ें- BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स से बाहर हुए सात्विक-चिराग, सेमीफाइनल में मिली हार
गावस्कर ने क्या कहा?
सुनील गावस्कर ने जियोस्टार के शो पर कहा, 'यह बिल्कुल एक सरप्राइज है क्योंकि वह ऐ क्लास खिलाड़ी हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज, जिसका पिछला सीजन बल्ले के साथ शानदार रहा है। हां, मैं जानता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ मैचों में उन्होंने संघर्ष किया है लेकिन आप जानते हैं कि अंत में प्रतिभा ही काम आती है। फॉर्म तो हमेशा कुछ समय के लिए आती-जाती रहती है।'
आगे उन्होंने कहा, 'अगर आप कई दिनों से खेल से दूर रहते हैं तो T20 क्रिकेट में वापसी की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सबसे छोटे फॉर्मेट में लय की कमी साफ दिख सकती है, जहां बैट्समैन से उम्मीद की जाती है कि वह पहली गेंद से ही अटैक करें। लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए गिल की टाइमिंग थोड़ी कमजोर लग रही थी जिससे काम और भी मुश्किल हो गया।' गावस्कर ने यह भी समझाया कि शुभमन का स्वाभाविक खेल लंबे फॉर्मेट के लिए ज्यादा बेहतर है जिसमें टाइमिंग और जमीन पर शॉट खेलने पर जोर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- 'मुझे पता है कि क्या करना है...' टी20 में खराब फॉर्म पर क्या बोले कप्तान सूर्या?
सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि जब खेल में फ्लो नहीं होता तो T20 क्रिकेट में जरूरी शॉट्स की रेंज में एडजस्ट करना आसान नहीं होता। हालांकि उन्होंने यह साफ कि इसका मतलब यह नहीं है कि गिल इस फॉर्मेट के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने गिल के T20 क्रेडेंशियल्स के सबूत के तौर पर IPL में उनके परफॉर्मेंस की ओर इशारा किया। गावस्कर ने कहा, 'मैंने गिल को नजर उतरवाने की सलाह दी है। आप जानते हैं कि हम इसमें विश्वास करते हैं। हम मानते हैं कि हमें कभी-कभी नजर लग जाती है।'
सेलेक्ट कमेटी ने क्या कहा?
अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें पता है कि गिल कितने शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय शायद उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकल पा रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'वह (गिल) बदकिस्मती से पिछले विश्व कप से भी बाहर रह गए थे क्योंकि हमने अलग टीम कॉम्बीनेशन के साथ खेलने का फैसला किया था। टीम चयन में कॉम्बीनेशन का ध्यान रखना होता है। जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर रखना पड़ता है और इस बार दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा।'
