टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी अर्धशतक पिछले साल अक्टूबर में लगाया था। उनकी फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। खासकर टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्या का लय हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है।
सूर्या कई बार यह दावा कर चुके हैं कि वह 'आउट ऑफ फॉर्म नहीं, बल्कि आउट ऑफ रन हैं।' यानी वह फॉर्म में हैं, बस उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस बार उन्होंने स्वीकार किया है कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद सूर्या ने कहा कि पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं। मुझे पता है कि मुझे क्या करना है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का 'जानलेवा शॉट', हो सकती थी अनहोनी; बाल-बाल बचा कैमरामैन
वर्ल्ड कप में दिखेगा सूर्या का पुराना अवतार?
15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा के बाद सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और मैं वह करूंगा। आप निश्चित तौर पर सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे। यह दौर (खराब लय) थोड़ा लंबा चला है लेकिन पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं।'
35 साल के सूर्या ने माना कि घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उन्हें ऐसी चुनौती पसंद है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'घरेलू दर्शकों के सामने खेलना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। टीम संतुलित दिख रही है और हमने सही खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम को देखते हुए हमारे पास पहले से ही 2-3 कॉम्बिनेशन तैयार हैं।'
यह भी पढ़ें: BBL में गेंदबाजों की आई शामत, ब्रिस्बेन हीट ने लांघ दिया 258 रन का टारगेट
टीम कॉम्बिनेशन के चलते बाहर हुए गिल
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्या दोनों ने एक समान बयान दिया कि गिल टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ पा रहे थे, जिसके चलते वह नहीं चुने गए।
अगरकर ने कहा, 'हमें पता है कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन इस समय शायद उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकल पा रहे हैं। वह बदकिस्मती से पिछले वर्ल्ड कप से भी बाहर रह गए थे क्योंकि हमने अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेलने का फैसला किया था। टीम चयन में कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होता है। जब आप 15 खिलाड़ियों की टीम चुनते हैं तो किसी न किसी को बाहर रहना पड़ता है और इस बार दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा।'
अगरकर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने टॉप ऑर्डर में एक अतिरिक्त विकेटकीपर रखना चाहता था, जिसके चलते एक बल्लेबाज की कुर्बानी देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई, जबकि जितेश शर्मा का इस्तेमाल आमतौर पर निचले क्रम के तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में किया गया था। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'हम कॉम्बिनेशन को देख रहे हैं और हमें ऐसे विकेटकीपर की जरूरत महसूस हुई जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके। जितेश ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन हमें कॉम्बिनेशन और टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर की जरूरत को ध्यान में रखना पड़ा।'