logo

ट्रेंडिंग:

BBL में गेंदबाजों की आई शामत, ब्रिस्बेन हीट ने लांघ दिया 258 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला है। ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्क्वॉर्चर्स के खिलाफ 258 रन के विशाल टारगेट को चेज कर लिया है।

Jack Wildermuth BBL

जीत के बाद जश्न मनाते जैक वाइल्डरमुथ, Photo Credit: BBL/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया में इस समय एशेज के अलावा बिग बैश लीग (BBL) चल रही है। 14 दिसंबर से शुरू हुई BBL 2025-26 के पहले हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिला है। शुक्रवार (19 दिसंबर) को ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्क्वॉर्चर्स के बीच लीग का छठा मैच खेला गया। इस मुकाबले में गेंदबाजों की इस कदर धुनाई हुई कि कुल 515 रन बने। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी पर्थ स्क्वॉर्चर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे, जिसे ब्रिस्बेन हीट ने 19.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर सनसनी मचा दी है।

 

BBL इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज है। वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो यह दूसरा सबसे सफल रन चेज है। सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है, जिसने IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन के टारगेट को लांघ दिया था।

 

यह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मैच, टिकट रिफंड पर BCCI ने क्या कहा?

वाइल्डरमुथ-रेनशॉ की रिकॉर्ड साझेदारी

ब्रिस्बेन हीट ने विशाल रन चेज मे पहली ही गेंद पर कोलिन मुलरो का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद वाइल्डरमुथ-रेनशॉ ने दूसरे विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह BBL इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। रेनशॉ के रन आउट होने से यह जोड़ी टूटी। रेनशॉ ने 51 गेंद में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली। उनके जाने के बाद वाइल्डरमुथ अंत तक खड़े रहे और ब्रिस्बेन हीट को जीत दिलाकर ही लौटे। उन्होंने 54 गेंद में 110 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

 

यह भी पढ़ें: जब नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो कुर्सी क्यों फेंकने लगे ग्लेन मैकग्रा?

 

मैक्स ब्रायंट ने भी 16 गेंद में 28 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। उस समय ब्रिस्बेन हीट जीत से महज 2 रन ही दूर थी। वाइल्डरमुथ ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 2 रन निकालकर टीम को यादगार जीत दिलाई। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से जाय रिचर्ड्सन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

Related Topic:#BBL

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap