logo

ट्रेंडिंग:

कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मैच, टिकट रिफंड पर BCCI ने क्या कहा?

लखनऊ में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच को घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के बाद टिकट रिफंड के लिए क्या करें आइए जानते हैं।

ground checking

ग्राउंड चेकिंग की तस्वीर: Photo Credit: x handle/ sports club

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच घने कोहरे और बेहद खराब विजिबिलिटी की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने के बाद टिकट रिफंड और मैच शेड्यूलिंग को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बीआरएसएबीवी एकाना स्टेडियम में एक भी गेंद फेंके बिना मुकाबला रद्द होने से हजारों दर्शक निराश लौटे, वहीं बीसीसीआई की व्यवस्था और सर्दियों में उत्तर भारत में मैच कराने की नीति पर फिर से बहस तेज हो गई। हालांकि,  उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने गुरुवार को घोषणा की है कि दर्शकों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

 

मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया कि टिकट धारकों को रिफंड देने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की है, क्योंकि मेजबानी और टिकटिंग का पूरा अधिकार राज्य संघ के पास होता है। यह घटना न केवल सीरीज की तस्वीर को प्रभावित करती है, बल्कि आने वाले समय में मौसम और प्रदूषण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

यह भी पढ़ें: जब नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो कुर्सी क्यों फेंकने लगे ग्लेन मैकग्रा?

मैच रद्द होने पर भारत 2-1 से आगे

लखनऊ के बीआरएसएबीवी एकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को शुरू कराने के लिए मैदानी अंपायर के.एन. अनंतपद्मनाभन, रोहन पंडित और रिजर्व अंपायर जे.आर. मदनगोपल ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन हालात नहीं सुधरे। आखिरकार रात 9.30 बजे मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

 

इस मैच के रद्द होने के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

चौथे टी20 के रद्द होने से एक बार फिर सर्दियों में उत्तर भारत में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन को लेकर बहस तेज हो गई है। खासतौर पर तब, जब यह सीरीज फरवरी-मार्च में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम मानी जा रही है। यह पहली बार था जब दिसंबर महीने में लखनऊ में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था। 

 

यह भी पढ़ें: SMAT के फाइनल में ईशान किशन का तूफान, शतक लगाकर कर डाली अभिषेक शर्मा की बराबरी

कोहरे और खराब हवा की वजह से मास्क लगाकर मैदान में उतरे हार्दिक पांड्या

कोहरे और खराब हवा की गंभीर स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैदान पर मास्क पहने देखा गया। उस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खतरनाक स्तर पर था।

 

सर्दियों में उत्तर भारत में मैचों के आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों पर सैकिया ने कहा कि यह एक असाधारण मौसम की स्थिति थी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर इस तरह का मौसम जनवरी में देखने को मिलता है लेकिन इस बार यह जल्दी आ गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में धर्मशाला जैसे ठंडे स्थान पर भी मैच कराया गया था। मौसम और कोहरे की भविष्यवाणी पहले से करना संभव नहीं होता और आज के समय में क्रिकेट साल भर चलने वाला खेल बन चुका है।

सैकिया ने दी शेड्यूल की जानकारी

सैकिया ने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने पहले ही घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। जनवरी के पहले हिस्से में उत्तर भारत में रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं रखे जाते और टूर्नामेंट को दो हिस्सों में बांटा गया है। चंडीगढ़, धर्मशाला और लखनऊ तीनों ही जगहों पर हाल में मैच हुए थे लेकिन लखनऊ की स्थिति पूरी तरह अलग और अप्रत्याशित थी।

 

देवजीत सैकिया ने दिल्ली में स्मॉग को लेकर पहले लिए गए फैसलों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि दीवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट और भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के वेन्यू आपस में बदले गए थे। अगर लखनऊ के बारे में पहले से कोई चेतावनी या संकेत मिलता, तो ऐसा कदम यहां भी उठाया जा सकता था। उन्होंने कहा इस बार मौसम का ऐसा रूप पहले से अनुमानित नहीं था।

 

अंत में उन्होंने कहा कि दिसंबर के इस समय लखनऊ में इतना घना कोहरा आम बात नहीं है। आमतौर पर जनवरी के पहले हिस्से में ऐसी स्थिति बनती है। अभी तो दिसंबर का दूसरा या तीसरा हफ्ता ही चल रहा है, ऐसे में इस तरह का मौसम आना वाकई अप्रत्याशित था। इसी वजह से मैच को दोबारा शेड्यूल करना संभव नहीं था।

कैसे मिलेगा पैसा?

UPCA के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकट की राशि उसी माध्यम से वापस की जाएगी, जिससे उन्होंने भुगतान किया था। उन्होंने बताया कि रिफंड से जुड़ी जानकारी टिकट बुक करते समय दर्ज ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने ईमेल पर नजर बनाए रखें।

 

वहीं जिन दर्शकों ने ऑफलाइन टिकट खरीदे थे, वे अपना रिफंड इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस से ले सकते हैं। यह सुविधा 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। UPCA ने साफ किया है कि ऑफलाइन टिकट धारकों को खुद उपस्थित होना होगा और रिफंड लेने के लिए अपने मूल टिकट के साथ सरकार के जरिए जारी पहचान पत्र की एक कॉपी भी लानी होगी।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap