logo

ट्रेंडिंग:

जब नाथन लियोन ने तोड़ा रिकॉर्ड तो कुर्सी क्यों फेंकने लगे ग्लेन मैकग्रा?

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट लेकर हमवतन तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Nathan Lyon wicket

नाथन लियोन और ग्लेन मैकग्रा। Photo Credit (@ICC)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन बॉलर नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अपने हमवतन दिग्गज ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैकग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने का रिकॉर्ड था, लेकिन लियोन ने गुरुवार को 564 विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। लियोन टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन ने एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बेन डकेट को क्लीन बोल्ड करके ग्लेन मैकग्रा को पछाड़ दिया।

 

जब नाथन लियोन ने यह कामयाबी हासिल की थी तो उस समय ग्लेन मैकग्रा कमेंटेटर के तौर पर वहीं मौजूद थे। लियोन ने मैकग्रा के रिकॉर्ड को जैसे ही तोड़ा तो उन्होंने इसपर रिएक्ट किया। उनका रिएक्शन ग्राउंड पर मौजूद कैमरों में कैद हो गया। मैकग्रा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: लखनऊ में धुंध बनी मुसीबत, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच नहीं हो सका मैच

कुर्सी उठाकर फेकने की कोशिश

दरअसल, अपना रिकॉर्ड टूटने पर मैकग्रा ने कमेंटेटर बॉक्स में मौजूद कुर्सी को उठाकर फेकने की कोशिश करने लगे। हालांकि, मैकग्रा ने यह सब मजाकिया लहजे में किया, मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान गेंदबाज का यह रिएक्शन क्रिकेट फैन्स के बीच वायरल हो गया है

 

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 खेली जा रही है। एडिलेड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन गुरुवार को नाथन लियोन ने इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट को 29 रन और ओली पोप को 3 रन को आउट करके मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ा।

 

यह भी पढ़ें: जब लगे कि लात पड़ने वाली है... रिटायरमेंट की बात पर शमी से ऐसा क्यों बोले धोनी?

दुनिया के छठवें गेंदबाज लियोन

आज दो विकेट लेने के बाद लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के छठवें गेंदबाज बन गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेय लेने वाले दूसरे गेंदबाज। नाथन लियोन से आगे अब सिर्फ शेन वार्न 708 विकेट के साथ नंबर वन पर हैं।

 

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 145 मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट लिए थे। ग्लेन मैकग्रा ने 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट लिए थे। नाथन लियोन के 141 टेस्ट की 261 पारियों मे 564 विकेट लिया हैं और उनका सफर जारी है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap