logo

ट्रेंडिंग:

IND vs SA: लखनऊ में धुंध बनी मुसीबत, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच नहीं हो सका मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 लखनऊ में होना था लेकिन धुंध के कारण टॉस भी नहीं हो सका। कई बार निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

Lucknow Fog IND vs SA T20

लखनऊ में धुंध के बीच निरीक्षण करते अंपायर्स, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन धुंध के कारण टॉस भी नहीं हो सका। टॉस का समय शाम 6:30 था। मैच अधिकारियों ने 3 घंटे तक इंतजार किया और रात 9:25 बजे आखिरी निरीक्षण के बाद मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया। धुंध के चलते क्लीयर विजिबिलिटी नहीं थी, जिस वजह से मैच रद्द हुआ।

सवालों के घेरे में BCCI

मैच रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सवालों के घेरे में आ गया है। दिसंबर के महीने में उत्तर भारत में नाइट मैच रखने पर बोर्ड की आलोचना हो रही है। देश के इस हिस्से में हालिया वर्षों में खराब विजिबिलिटी के कारण कई घरेलू मैच प्रभावित हुए हैं। इस मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में भारी तादाद में फैंस आए थे लेकिन उन्हें बिना कोई क्रिकेटिंग ऐक्शन देखे घर जाना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में किस उम्र के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए?

बार-बार किया गया निरीक्षण

टॉस में देरी के बाद पहला निरीक्षण 6:50 में हुआ। इसके बाद 7:30 बजे, 8:00 बजे, 8:30 बजे, 9:00 बजे और फिर 9:25 बजे भी अंपायर्स ने निरीक्षण किया लेकिन विजिबिलिटी में कोई सुधार नहीं दिखने के बाद आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया। BCCI के उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मैदान पर पहुंचे और मैच शुरू कराने की तमाम संभावनाएं तलाशी गईं लेकिन कोई उपाय नहीं मिल पाया। शुरू में दर्शक दीर्घा से पिच भी नहीं नजर आ रही थी। 

 

लखनऊ में मैच नहीं होने से भारत के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। अब टीम इंडिया के पास अपने टाइटल को डिफेंड करने की तैयारियों को परखने के लिए 6 मैच ही बचे हैं। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: आंकड़े बताते हैं आकिब डार पर दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों लुटा दिए 8.4 करोड़

धुंध के कारण पाकिस्तान में भी रद्द हुआ था मैच

यह पहला मौका नहीं है जब धुंध की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच रद्द हुआ है। इससे पहले दिसंबर 1998 में फैसलाबाद में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच धुंध के कारण प्रभावित हुआ था। विजिबिलिटी इतनी कम थी कि उस मुकाबले में भी एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका। यह 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला था। मुकाबला रद्द होने से जिम्बाब्वे को फायदा मिला और उसने 1-0 से सीरीज जीत ली।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap