टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार (19 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 25 गेंद में 63 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद 13वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने आते ही कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आगे निकलकर करारा शॉट लगाया और छक्के के साथ खाता खोला।
कॉर्बिन बॉश ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली थी, जिस पर हार्दिक कूद कर आगे और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से भेज दिया। गेंद गोली के रफ्तार से गई, जो लॉन्ग ऑफ बाउंड्री लाइन पर भारतीय टीम के डग आउट के बगल खड़े कैमरामैन को जा लगी। कैमरामैन का ध्यान गेंद की ओर नहीं था। वह भाग्यशाली रहे कि गेंद उनके कंधे पर लगी, नहीं तो कुछ अनहोनी हो सकती थी। डग आउट में बैठे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी पूरी तरह से सहमे नजर आए।
यह भी पढ़ें: BBL में गेंदबाजों की आई शामत, ब्रिस्बेन हीट ने लांघ दिया 258 रन का टारगेट
कैमरामैन को लगाया गया आइस पैक
कैमरान को गेंद लगने पर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था। वह पहले डरते हुए दिखे। बाद में वह कैमरामैन की ओर गुस्से में देखते हुए पाए गए। ऐसा लग रहा था कि मानों वह कह रहे हों कि गेंद पर भी नजर रखनी चाहिए।
कैमरामैन को चोट जोर से लगी थी। उन्हें जल्द ही भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने आइस पैक लगाया। भारत की पारी खत्म होने के बाद हार्दिक भी कैमरामैन को आइस पैक लगाते नजर आए।
ह भी पढ़ें: कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मैच, टिकट रिफंड पर BCCI ने क्या कहा?
भारत ने खड़ा किया 231 रन का स्कोर
सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया को पांचवें और आखिरी मुकाबले में पहले बैटिंग करने का न्योता मिला था। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा (42 गेंद में 43 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले चोटिल शुभमन गिल की जगह ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने 22 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन ठोके। वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 34 रन जडे़।