आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में आज (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हो रही है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले से पहले PBKS को तगड़ा झटका लगा। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने के चलते मैदान पर नहीं उतरे। श्रेयस अय्यर ने टॉस के दौरान बताया कि मैक्सवेल की उंगली में उंगली में फ्रैक्चर है।

 

श्रेयस ने यह भी संकेत दिया कि मैक्सवेल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। PBKS के कप्तान ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह डिसाइड नहीं किया है कि स्क्वॉड में मैक्सवेल को कौन रिप्लेस करेगा। मैक्सवेल के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा था। वह 6 पारियों में 8 की औसत से सिर्फ 48 रन ही बना पाए थे। गेंद के साथ उनका मिला-जुला प्रदर्शन रहा। मैक्सवेल ने 6 पारियों में 4 विकेट झटके थे।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में जान झोंक रहे थे पुजारा, इधर ड्रॉप करने की थी तैयारी

 

PBKS की नजरें टॉप-4 में वापसी पर

 

पंजाब किंग्स 9 में से 5 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उसका पिछला मुकाबला बारिश में धुल गया था। PBKS के पास 11 पॉइंट्स हैं। अगर आज वह जीत दर्ज करती है, तो 3 पायदान की छलांग लगाकर नंबर 2 पर पहुंच जाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उसके बाद मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का नंबर है। इन तीनों टीमों के पास 12-12 पॉइंट्स हैं। 

 

CSK के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

 

चेन्नई सुपर किंग्स 9 में से 2 ही मैच जीत पाई है। वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है। बचे हुए 5 मैच उसके लिए करो या मरो वाले हैं। अगर आज CSK हारी तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

 

ह भी पढ़ें: 'लोग भूल रहे हैं' कोहली के एक मैसेज पर शोर क्यों मचा?


दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

CSK - शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना


इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - अंशुल कम्बोज, आर अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष

 

PBKS - प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

 

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार वैशाख