IPL 2025 में विराट कोहली का एक बल्ला एक बार फिर गरज रहा है। विराट कोहली ने इस सीजन में भी कमाल किया है। विराट कोहली IPL के एक सीजन में 11वीं बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। IPL 2025 की ऑरेंज कैप इस समय विराट कोहली के पास ही है। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच के बाद विराट कोहली ने इस सीजन में RCB के कुछ अलग करने के संकेत दिए।
रविवार को आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। इस मैच को जीतने में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 119 रन की साझेदारी बनी और टीम ने दिल्ली को उसके घर में हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच के बाद कोहली इस सीजन में 443 रन बना चुके हैं। मैच को जीतने के बाद कोहली ने कहा की इस बार टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कोहली ने कहा, 'यह एक बेहतरीन जीत थी। इस तरह की विकेट पर जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है। '
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी खास सलाह, बोले - कोहली से सीखो
लोग भूर रहे पार्टनरशिप
कोहली ने मैच के बाद कहा कि लोग टी 20 क्रिकेट में साझेदारी के महत्तव को भूल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यही सोचता हूं कि सिंगल और डबल नहीं रूकना चाहिए। लोग टी 20 में पार्टनरशिप के बारे में भूलते जा रहे हैं, बस जरूरी यही होता है कि आप परिस्थिति के बारे में सोचते हुए बल्लेबाजी करते रहें।' विराट ने बल्लेबाजों के बीच सझेदारी को अहम बताया और कहा कि किसी भी मैच में जीत के लिए बल्लेबाजों के बीच साझेदारी होना जरुरी है। अगर बेहतर साझेदारी होगी तो टीम को मैच जीतने में आसानी होगी। कोहली ने कहा कि इस सीजन में साझेदारी के माध्यम से गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करना उनकी टीम के लिए अहम रहा है।
क्रुणाल के बारे में क्या कहा?
विराट कोहली ने इस मैच के बाद क्रुणाल पांड्या की तारीफ करते हुए क्रुणाल को शानदार कहा। विराट ने कहा, 'क्रुणाल शानदार थे, वे प्रभाव डाल सकते हैं और यह सही समय था। क्रुणाल मुझे लगातार कहते रहे कि जब तक वे अपने मौके का फायदा उठा रहे हैं, तब तक मैं रुकूं।' कोहली ने आगे बताया, 'मैंने क्रुणाल से बात कि और कहा, तुम खेलते रहो मैं हूं, वह खेलते गए और हम लक्ष्य के करीब आ गए।'
टिम डेविड हमारी ताकत
विराट कोहली ने टिम डेविड को टीम की ताकत बताया। कोहली जब फिनिशर्स की बात कर रहे थे तब उन्होंने कहा, 'हमारे पास टिम डेविड के रूप में अतिरिक्त ताकत है, साथ ही जितेश भी है। पारी के अंत में यह ताकत निश्चित रूप से आपकी मदद करती है।' कोहली ने कहा कि वह जैसी पावर टीम में चाहते थे वह पावर उनके पास है। कोहली ने कहा, 'डेविड के साथ ही हमारे पास अब शेफर्ड भी हैं, रजत और जितेश भी हमारे पास है तो हम इसी तरह की फायर पावर चाहते हैं।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं, आंकड़े दे रहे गवाही
गेंदबाजों के बारे में कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की और इसी वजह से उनके पास पर्पल कैप है। क्रुणाल भी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सुयश भी बहुत अच्छा कर रहे हैं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बन रहा है।' कोहली ने गेंदबाज सुयश को डार्क हॉर्स बताया और कहा कि भले ही उनके पास विकेट नहीं है पर टीम में उनका योगदान अहम है। कोहली ने कहा कि हमारे स्पिनर बीच के ऑवरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।