भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनसे एक मनचले फैन ने बदतमीजी की है लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ क्रिसमस डिनर करके लौट रहे थे, तभी फैंस ने हार्दिक को सेल्फी के लिए घेर लिया। 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक ने पहले माहिका की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कार में बिठाया और फिर फैंस के साथ अपनी फोटो खींचवाने लगे। फैंस की डिमांड पूरा करने के बाद वह भी कार में बैठने के लिए बढ़े। मगर कुछ फैंस अभी सेल्फी नहीं ले पाए थे, तो उन्होंने हार्दिक को रुकने के लिए कहा। हार्दिक ने कहा कि तस्वीरें ले तो लिया और कितना लोगे?

 

यह भी पढ़ें: खेल रत्न के लिए हार्दिक, अर्जुन अवॉर्ड के लिए कौन-कौन हुआ नॉमिनेट? देखिए लिस्ट

हार्दिक पंड्या की हो रही तारीफ

हार्दिक जब और सेल्फी खींचवाने से मना कर देते हैं, तभी भीड़ में से एक फैन ने बदमीजी भरे लहजे में कहा, 'भाड़ में जा।' वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक उस मनचले फैन की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और अपनी कार में बैठ जाते हैं। फैन की बदतमीजी पर रिएक्ट नहीं करने पर हार्दिक की तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'अगर हार्दिक पंड्या ने सुन कर इग्नोर किया है तो ये बहुत सराहनीय बात है। कोई आपको मुंह पर कुछ कह दे और आप इग्नोर कर जाएं, इससे बड़ा काम दुनिया में हो ही नहीं सकता।'

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के नन्हे फैन ने रोहित शर्मा के छुए पैर, 'हिटमैन' ने यूं दिया रिएक्शन

न्यूजीलैंड सीरीज में नजर आएंगे हार्दिक

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी। वह एशिया कप फाइनल से ठीक पहले लगी चोट से उबरने के बाद मैदान पर लौटे और कटक और अहमदाबाद में ताबड़तोड़ पारियां खेल भारत को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। समझा जा रहा है कि इस मेगा इवेंट को देखते हुए हार्दिक को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा।