गौतम गंभीर से सपोर्ट मिलने के चलते हर्षित राणा की जमकर ट्रोलिंग होती है लेकिन अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको जवाब दे दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हर्षित ने 3 विकेट लेने के बाद आठवें नंबर पर आकर 120.93 के स्ट्राइक रेट से 53 रन ठोके थे। हर्षित ने विराट कोहली का बखूबी साथ देते हुए 338 रन के चेज में भारतीय टीम को मुकाबले में वापस ला दिया था। उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के उड़ाते हुए न्यूजीलैंड के खेमे में खलबली मचा दी थी। हालांकि हर्षित अहम मौके पर आउट हो गए।

 

अगर वह अंत तक टिके रहते तो इंदौर में परिणाम कुछ अलग हो सकता था। भारतीय टीम यह सीरीज हार गई लेकिन हर्षित के रूप में उसकी वह तलाश पूरी हो गई, जिसके लिए पिछले साल से मैनेजमेंट उन पर दांव लगा रहा था। अब टीम इंडिया को नंबर-8 पोजिशन के लिए एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो न सिर्फ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ खड़ा हो सकता है, बल्कि जरूरत के मुताबिक तेज रन भी जुटा सकता है। 

 

हर्षित ने ऐसा सीरीज के पहले मुकाबले में भी किया था। उन्होंने 23 गेंद में 29 रन बनाकर केएल राहुल को एक छोर संभाल कर रखने का मौका दिया, जिससे राहुल टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक लेकर गए।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे ईशान किशन, अय्यर की टीम से छुट्टी

पिछले 10 मैचों में कमाल का रिकॉर्ड

हर्षित राणा पिछले 10 लिस्ट-ए मैचों में 19 विकेट झटक चुके हैं। इस साल की बात करें तो 50 ओवर फॉर्मेट में हर्षित के नाम 5 मैचों में 11 विकेट हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेले थे और 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

 

पिछले 10 लिस्ट-ए मैचों में हर्षित राणा के आंकड़े

  • विकेट - 19
  • रन - 87

बुमराह से भी निकले आगे

24 साल के हर्षित ने अब तक 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 26 विकेट ले चुके हैं। पहले 14 ODI मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह जसप्रीत बुमराह से भी आगे हैं। बुमराह ने अपने पहले 14 वनडे मैचों में 24 विकेट झटके थे। 

 

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से कुछ सीखो', टीम इंडिया को नसीहत क्यों दे रहे सुनील गावस्कर?

 

पहले 14 वनडे के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

  • अजीत अगरकर - 32 विकेट
  • इरफान पठान - 27 विकेट
  • हर्षित राणा - 26 विकेट
  • प्रसिद्ध कृष्णा - 25 विकेट
  • आर अश्विन - 24 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह - 24 विकेट

दो-दो वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं अहम रोल

भारतीय टीम का फोकस अब टी20 वर्ल्ड कप पर शिफ्ट हो गया है। टीम आज (21 जनवरी) नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। यह 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया नंबर-8 पोजिशन के लिए स्पिन ऑलराउंडर्स को आजमा सकती है। इस सिचुएशन में भी हर्षित प्लेइंग-XI में बतौर तेज गेंदबाज अपनी जगह बना सकते हैं। इसके बाद वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाना है।