logo

ट्रेंडिंग:

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे ईशान किशन, अय्यर की टीम से छुट्टी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली आएगी। पहले टी20 की प्लेइंग 11 कैसी होगी? आईए जानते हैं।

india new zealand t20 series

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (21 जनवरी) को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज हार चुकी है। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव आज की टीम को लेकर ऐलान कर दिया है। पहले मैच से श्रेयस अय्यर की छुट्टी हो गई है, जबकि ईशान किशन की टीम में जबरदस्त वापसी हुई है। 

 

उन्होंने कहा है कि तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन नंबर 3 पर खेलने उतरेंगे। राजकोट में पेट की दिक्कत की सर्जरी के बाद तिलक पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। तिलक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर के लिए टीम में जगह नहीं बन पाएगी। ऐसे में टीम की प्लेइंग 11 लगभग साफ हो गई है। 

 

यह भी पढ़ें: नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के लिए क्रिकेटर क्यों नहीं नॉमिनेट हो रहे हैं?

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है। ईशान किशन को प्लेइंग XI में मौका देने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि वह T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। यही वजह है कि मैनेजमेंट ने नंबर 3 पोजीशन के लिए श्रेयस अय्यर की जगह ईशान को तरजीह दी है।

ईशान किशन खेलेंगे नंबर 3

सूर्यकुमार ने कहा कि ईशान नंबर 3 पर खेलेगा। हमने उसे पहले चुना था और वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी है। इसलिए वह खेलने का हकदार है और वह बहुत लंबे समय से हमारे लिए नहीं खेला है। जब हमने उसे चुना है, तो मुझे लगता है कि वह खेलने का हकदार है।

 

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से कुछ सीखो', टीम इंडिया को नसीहत क्यों दे रहे सुनील गावस्कर?

 

ईशान ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक पंड्या चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि शिवम दुबे अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है। इन दोनों ऑलराउंडरों की मौजूदगी से टीम को संतुलन मिलेगा। हालांकि पंड्या के गेंदबाजी पर नजर रखी जाएगी।

पहले टी20 की प्लेइंग 11 कैसी होगी?

पहले मैच में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम मैनेजमेंट सैमसन को ओपनिंग में लंबा मौका देने के हक में है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में ओपनिंग की थी और 37 रन बनाए थे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap