भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत गुरुवार (10) से हुई। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में सिक्के ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल का साथ नहीं दिया। मेजबान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

 

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस सीरीज में शुभमन लगातार तीसरा टॉस हारे हैं। उन्होंने अभी तक सही कॉल नहीं किया है। अच्छी बात ये है कि इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी है। हालांकि लॉर्ड्स में टॉस का फैक्टर काम कर सकता है। यही वजह है कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए पहले बल्लेबाजी चुनी। ऐसे में आइए जानते हैं कि लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।

 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, पिता ने मारी गोली

दो बार मैदान मार चुका है भारत

टीम इंडिया लॉर्ड्स में अब तक 19 टेस्ट खेली है, जिसमें उसे 3 ही जीत मिली है, 12 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे हैं। वहीं 4 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए उन 19 टेस्ट मैचों में 10 टॉस हारे हैं। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान पर टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को 6 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि दो ड्रॉ रहे हैं।

 

भारत ने 2014 और 2021 में टॉस हारने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज की थी। हालांकि इन दोनों मैचों में उसे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। वहीं इस बार भारतीय टीम को गेंदबाजी करने के लिए कहा गया है। टीम इंडिया 2007 और 1991 में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ करवा चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: HCA अध्यक्ष सहित 5 को CID ने किया गिरफ्तार, पैसे की हेराफेरी का आरोप

टॉस जीतने पर भी अच्छा नहीं है रिकॉर्ड

भारत ने लॉर्ड्स में 9 टेस्ट मैचों में टॉस जीते हैं। हालांकि इसका वह ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई है। उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में सिक्का का साथ मिलने के बाद इकलौती जीत 1986 में दर्ज की थी। इस मैदान पर यह भारत की पहली टेस्ट जीत भी थी।

लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद का नतीजा (भारत, टेस्ट)

  • 1932 - हार
  • 1936 - हार
  • 1971 - ड्रॉ
  • 1974 - हार
  • 1982 - हार
  • 2002 - हार
  • 2007 - ड्रॉ
  • 2014 - जीत
  • 2018 - हार
  • 2021 - जीत

लॉर्ड्स में टॉस जीतने के बाद का नतीजा (भारत, टेस्ट)

  • 1946 - हार
  • 1952 - हार
  • 1959 - हार
  • 1967 - हार
  • 1979 - ड्रॉ
  • 1986 - जीत
  • 1990 - हार
  • 1996 - ड्रॉ
  • 2011 - हार