इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार (14 फरवरी) को जानकारी दी कि चैंपियंस ट्रॉफी की कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग (60 करोड़ रुपए) होगी, जो 2017 की तुलना 53% ज्यादा है। पाकिस्तान में मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।

 

हारने वाली टीमें भी होंगी मालामाल 

 

चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 19.4 करोड़ रुपए (2.24 मिलियन USD) मिलेंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 9.73 करोड़ रुपए (1.12 USD) दिए जाएंगे। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दोनों टीम को एक समान लगभग 4.86 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

 

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से स्टार्क के बाहर होने पर पत्नी ने ये क्या बोल दिया?

 

इस टूर्नामेंट में हर मैच मायने रखता है। ऐसे में ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 29.53 लाख रुपए मिलेंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमें को एक समान 3.04 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि सातवें और आठवें नंबर पर फिनिश करने वाली टीमें 1.09 करोड़ रुपए के साथ घर लौटेंगी। इतना ही नहीं सभी आठ टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए 1.09 करोड़ रुपए मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें: WPL 2025 के पहले मैच में स्मृति मंधाना के सामने ये है बड़ी चुनौती 

 

दुबई में होंगे भारत के सभी मैच

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होनी है। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच भी दुबई में होगा।