logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी से स्टार्क के बाहर होने पर पत्नी ने ये क्या बोल दिया?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है, जिस पर उनकी पत्नी एलिसा हीली का बयान सामने आया है। 

Mitchell Starc Wife

एलिसा हीली और मिचेल स्टार्क। (Photo Credit: Starc/Instagram)

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गए हैं। 8 टीमों की इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्राइमरी तेज गेंदबाजी अटैक के बिना उतरेगी। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया।

 

स्टार्क के ना खेलने के फैसले पर कयास लगाए जा रहे थे कि वह पिता बनने वाले हैं, क्योंकि उनकी पत्नी एलिसा हीली भी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में नहीं खेल रही हैं। हीली चोट के कारण 14 फरवरी से शुरू हो रहे WPL 2025 से बाहर हो गई थीं। इसके बाद चर्चा होने लगी थी कि शायद हीली प्रेग्नेंट हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने अपने हालिया बयान से इन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने साफ तौर पर बता दिया कि स्टार्क उनकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं हटे हैं।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को मिली टीम में एंट्री, सेमीफाइनल में उतरेंगे

 

हीली ने लगाया अफवाहों पर ब्रेक

 

एलिसा हीली ने स्टार्क के बाहर होने पर बात करते हुए विलो टॉक पॉडकास्ट पर कहा, 'मेरी तरफ मत देखो। मुझे नहीं पता, मैंने अभी तक उनसे नहीं पूछा है। वह श्रीलंका भी गए थे और दौरे पर खेले भी थे। तो हां, सब ठीक है। मैं ठीक हूं। हेड्स (ब्रैड हैडिन) ने कहा कि शायद मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैं नहीं हूं। हां हम ठीक हैं… आगे बढ़ो।'

 

यह भी पढ़ें: WPL 2025 के पहले मैच में स्मृति मंधाना के सामने ये है बड़ी चुनौती

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap