महिला क्रिकेट के लिए एक और बड़ा मौका आ गया है। 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत और श्रीलंका में मिलकर आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। कुल मिलाकर इसमें 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले होंगे।
इस बार भारत को एक लंबे समय बाद, 2013 के बाद, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है। यह मुकाबले बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। खास बात यह है कि पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच कोलंबो (श्रीलंका) में खेलेगी, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों के चलते यह निर्णय लिया गया है।
भारत के मैच
भारत की टीम टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में करेगी। इसके बाद सबसे चर्चित मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेला जाएगा। भारत का आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरु में होगा।
यह भी पढ़ें: क्या हेजलवुड ने IPL को देश से ऊपर रखा? मिचेल जॉनसन बोले- 'गलत संदेश!'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत
पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेलेगी। इसके बाद उनका बड़ा मैच 22 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा, जो पिछली बार के फाइनल की याद दिलाएगा। इंग्लैंड का एक अहम मुकाबला 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु में है, जबकि 11 अक्टूबर को श्रीलंका से गुवाहाटी में और 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भी खेला जाएगा।
बांग्लादेश के ज्यादातर मैच विशाखापट्टनम में होंगे और 20 अक्टूबर को वे श्रीलंका से कोलंबो में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका को 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से इंदौर में खेलना है।
सेमीफाइनल और फाइनल
29 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी या कोलंबो (पाकिस्तान के खेल पर निर्भर करेगा) खेला जाएगा।
30 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल बेंगलुरु खेला जाएगा।
2 नवंबर: फाइनल मैच बेंगलुरु या कोलंबो खेला जाएगा।
इस बार भी टूर्नामेंट का ढांचा 2022 जैसा ही रहेगा- 8 टीमें, जो राउंड-रॉबिन में एक-दूसरे से खेलेंगी। शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली हिलांग याजिक?
क्वालीफाई करने वाली टीमें
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिली है। वहीं, क्वालिफायर मैच से पाकिस्तान और बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में शामिल हुए। इसके साथ नेट रन रेट की वजह से वेस्टइंडीज बांग्लादेश से पीछे रह गए और बाहर हो गया।