ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया है। गुरुवार (20 फरवरी) की रात टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उप-कप्तान शुभमन गिल स्टार रहे। 

 

शमी की धारदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को महज 228 रन पर ही समेट दिया था। इसके बाद गिल के शतकीय प्रहार की मदद से 21 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 

गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी

 

छोटे टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 9.5 ओवर में 69 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने वनडे में 11 हजार रन पूरे किए। रोहित (41) के आउट होने के बाद विराट कोहली (22) और श्रेयस अय्यर (15) भी कुछ खास नहीं कर सके। नंबर 5 पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल 8 रन बनाकर चलते बने। भारत ने 144 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गिल और केएल राहुल ने बांग्लादेशी स्पिनरों का अच्छे से सामना किया और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 

 

शुभमन गिल 129 गेंद में 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल की यह लगातार दूसरी सेंचुरी रही। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाया था। राहुल ने 47 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने छक्के के साथ मैच फिनिश किया। बांग्लादेश की ओर से लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 2 जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिए।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का विजयी आगाज, शमी के 5 विकेट के बाद गिल का शतक

 

 

मोहम्मद शमी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की आधी टीम को भारत ने 35 रन पर निपटा दिया था। इसके बाद तौहीद हृदोय (100) और जाकेर अली (68) ने छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की, जिससे बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। अक्षर ने ये दोनों विकेट लगातार गेंदों पर लिए। वह हैट्रिक से चूक गए। उनकी हैट्रिक गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में कैच टपका दिया। 

 

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान शमी ने वनडे में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने के मामले में मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा। स्टार्क ने 5240 गेंदों में वनडे विकेटों की डबल सेंचुरी लगाई थी, जबकि शमी ने 5126 गेंदों में ही इस उपलब्धि को हासिल कर ली। शमी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (60) लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। इस मामले में उन्होंने जहीर खान (60) को पछाड़ा।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की बल्लेबाजी युनिट की जान हैं ये 5 विकेटकीपर