भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज (21 जून) मैच का दूसरा दिन है। लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन है।

 

भारतीय टीम ने कल के अपने स्कोर 359/3 को आगे बढ़ाते हुए दूसरे दिन के पहले सेशन में 95 रन बनाए। हालांकि इस बीच उसने 4 विकेट खो दिए। कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी थीं लेकिन मेजबान टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए मैच में वापसी कर ली है।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, हेडिंग्ले में कभी भी पलट सकती है बाजी

 

ऋषभ पंत ने ठोकी सेंचुरी

उप-कप्तान ऋषभ पंत कल 65 रन पर नाबाद लौटे थे। उन्होंने अपनी पारी को सहजता से आगे बढ़ाते हुए 146 गेंद में सेंचुरी पूरी की। वह छक्के के साथ इस मुकाम तक पहुंचे। पंत के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक रहा। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बने। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 6 टेस्ट शतक लगाए थे। 

 

पंत के शतक के कुछ देर बाद शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह डीप स्क्वेयरलेग पर कैच आउट हुए। शुभमन ने 147 रन की पारी खेली। वह कल के अपने स्कोर में 20 रन ही जोड़ सके।

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, शतक ठोक धोनी-कोहली को छोड़ा पीछे

करुण नायर डक पर आउट

8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर का खाता भी नहीं खुला। छठे नंबर पर उतरे करुण बाहर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कवर्स में ओली पोप को कैच थमा बैठे। उनके जाने के बाद पंत भी चलते बने। उन्होंने चौथे स्टंप की गेंद को खेलने का प्रयास नहीं किया, जो पड़कर अंदर आई और उनके पैड पर जा लगी। अंपयार ने उंगली उठाने में देरी नहीं की। पंत ने रिव्यू लिया लेकिन नहीं बच पाए। वह 134 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर (1) को विकेट के पीछे लपकवाया और इसी के साथ लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

 

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा