भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन (21 जून) है। टीम इंडिया कल के अपने स्कोर 359/3 को आगे बढ़ा रही है। क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत डटे हुए हैं।
शुभमन गिल शतक जड़कर खेल रहे हैं, जबकि पंत अपनी सातवीं टेस्ट सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं। भारतीय टीम की कोशिश पहली पारी में कम से कम 600 रन के आंकड़े तक पहुंचने का होगा, क्योंकि हेडिंग्ले में पिछले 6 टेस्ट मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतती आई है।
हेडिंग्ले का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में
लीड्स के हेडिंग्ले की पिच मैच आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है। इसी कारण पहले दिन अच्छी धूप खिली होने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पिछले 8 साल में हेडिंग्ले का रिकॉर्ड भी स्टोक्स के फैसले की बड़ी वजह रही। हेडिंग्ले में 2017 से अब तक 4 टेस्ट मैचों में 250 रन से अधिक का टारगेट चेज हो चुका है। वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने दो मौच पारी के अंतर से जीते हैं।
टीम इंडिया का क्या होगा प्लान?
भारतीय टीम अपनी पहली पारी के स्कोर को जितना हो सके बड़ा करना चाहेगी। कप्तान शुभमन गिल चाहेंगे कि आज कम से कम दो सेशन तक बल्लेबाजी की जाए। अगर तीसरे सेशन तक भी भारतीय बल्लेबाज टिके रहते हैं तो दिन के आखिरी घंटे में पारी घोषित कर इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाया जा सकता है। शाम के समय नई गेंद के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों को मुश्किलें हो सकती हैं। टीम इंडिया को इस मुकाबले को अपनी मुट्ठी में करने के लिए इंग्लैंड की पहली पारी को जल्दी समेटना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा