भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा पहला टेस्ट बराबरी पर आ गया है। इस मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा था। टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने आज (21) शानदार कमबैक किया और भारत की पहली पारी 471 रन पर समेट दी। 

 

मेजबान टीम ने गेंद के साथ कमाल करने के बाद बल्ले से भी शानदार शुरुआत की है। इंग्लैंड ने टी-ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। वह भारत के स्कोर से 364 रन पीछे है। ओपनर बेन डकेट अर्धशतक (53) जड़कर खेल रहे हैं। वहीं ओली पोप 48 रन बनाकर नाबाद हैं।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया का निचला क्रम हुआ फेल

 

बुमराह ने दिलाई इकलौती सफलता

अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। बुमराह ने ओपनर जैक क्रॉली (4) को एक बेहतरीन गेंद पर स्लिप में लपकवाया। वह नई गेंद के साथ आग उगल रहे थे लेकिन उन्हें फील्डर्स का साथ नहीं मिला।

 

बुमराह की गेंद पर इंग्लैंड के दूसरे ओपनर बेन डकेट को दो जीवनदान मिले। पांचवें ओवर में यशस्वी जायसवाल के पास मुश्किल मौका था लेकिन रवींद्र जडेजा ने सातवें ओवर में डकेट का आसान कैच टपका दिया, जो अब तक भारतीय टीम को भारी पड़ता दिख रहा है। इससे पहले लंच के बाद 454/7 के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी टीम इंडिया 471 रन पर ऑलआउट हो गई।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, हेडिंग्ले में कभी भी पलट सकती है बाजी

बुमराह को चाहिए होगा साथ

बुमराह एक छोर से लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का अब तक साथ नहीं मिल पाया है। मोहम्मद सिराज ने कुछ हद तक प्रभावित किया है मगर तीसरे सीमर प्रसिद्ध कृष्णा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। जडेजा भी रन रोकने में सफल नहीं हो पाए हैं। भारतीय टीम को मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने के लिए आज के आखिरी सेशन में कम से कम 2-3 विकेट चटकाने होंगे।