भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर शुरू हुआ। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी की। हालांकि लंच से ठीक पहले केएल राहुल (42) दूर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में स्लिप में कैच दे बैठे।

 

राहुल के जाने के बाद क्रीज पर आए डेब्यूटंट साई सुदर्शन कभी भी सहज नहीं लगे। सुदर्शन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की डाउन द लेग गेंद पर बल्ला चलाया और वह विकेट के पीछे लपक लिए गए। उनका खाता भी नहीं खुला। यशस्वी जायसवाल नाबाद 42 रन बनाकर डटे हुए हैं। लंच ब्रेक के बाद उन्हें कप्तान शुभमन गिल का साथ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बताया क्यों इंग्लैंड में आएगा यशस्वी जायसवाल का तूफान

 

यशस्वी-राहुल ने बनाया रिकॉर्ड 

यशस्वी और राहुल ने शुरू से ही इंग्लिश गेंदबाजों को सेटल नहीं होने दिया और आसानी से रन बटोरे। दोनों ने 15 ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 2012 के बाद लीड्स टेस्ट की पहली पारी में यह पहली फिफ्टी प्लस रन की ओपनिंग पार्टनरशिप रही। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और अल्विरो पीटरसन ने 120 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।

 

यशस्वी और राहुल पूरी तरह से जम चुके थे और जब चाहे बाउंड्री बटोर रहे थे लेकिन लंच से पहले राहुल का संयम जवाब दे गया और वह शरीर से दूर खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उनके आउट होते ही इंग्लैंड ने सुदर्शन का भी विकेट चटकाकर वापसी कर ली है। अब कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

 

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा