भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत आज (20 जून) से होनी है। 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार कर रही भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के युवा हाथों में है। बतौर कप्तान गिल के लिए यह दौरा बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद वह टीम को कैसे चलाएंगे इस पर सभी की नजरें हैं।

 

25 साल के गिल के लिए राहत की बात ये है कि उनकी कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत उस मैदान पर हो रही है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है। जी हां, लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 2 मैचों में बाजी मारी है। वहीं इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। 

 

भारतीय टीम ने इस मैदान पर जो दो जीत दर्ज की है, वह पिछले 3 मैचों में आए हैं। मौजूदा सीरीज के पांचों मैच जिन मैदानों पर आयोजित होने वाले हैं उनमें भारत का टेस्ट रिकॉर्ड सबसे बेहतर हेडिंग्ले में ही है।

 

यह भी पढ़ें: तीसरा तेज गेंदबाज होगा भारत का सबसे बड़ा हथियार, किसे मिलेगा मौका?

पहले टेस्ट के लिए कैसी होगी हेडिंग्ले की पिच?

हेडिंग्ले को तेज गेंदबाजों का मददगार माना जाता रहा है। यहां की पिच से मिलने वाली सीम मूवमेंट और उछाल का फायदा उठाकर पेसर्स हमेशा बल्लेबाजों पर हावी रहे हैं। हालांकि 2021 से यहां कम स्विंग देखने को मिली है। भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट को लेकर पिच क्यूरेटर ने कहा है कि जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी वह अपनी पहली पारी में 300 प्लस स्कोर बना सकती है। 

 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि पहला टेस्ट 5 दिन तक चले। पिच क्यूरेटर के मुताबिक मौसम गर्म रहने की संभावना है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: चौथे नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल, नंबर 3 का दावेदार कौन?

 

इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

 

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नीतीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा