भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। इस मुकाबले के चौथे दिन (23 जून) टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने नायाब शतकीय पारी खेली। पंत ने 140 गेंद में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन जड़े। 

 

लीड्स टेस्ट में उनका यह दूसरा शतक रहा। पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। आइए जानते हैं उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।

इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

ऋषभ पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बने। पंत से पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारियां खेली थी।

 

पंत घर से बाहर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर (दो बार), राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने यह कारनामा किया था।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के 8 शतक हो गए हैं। बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट (17) और एंडी फ्लावर (12) हैं। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर लेस एम्स ने भी 8 शतक लगाए थे।

इस मामले में पंत से आगे कोई नहीं

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड पर सरजमीं पर चौथा टेस्ट शतक लगाया। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में अब उनसे आगे कोई विकेटकीपर नहीं है। पंत के अलावा एलेक स्टीवर्ट और मैट प्रायर के भी 4-4 शतक हैं। पंत किसी देश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई की टीम को कहा बाय-बाय

छक्कों का बनाया रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में 9 छक्के लगाए। उन्होंने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 3 छक्के जड़े। पंत इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स के बराबर पहुंच गए हैं।