logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: लीड्स में 48 साल बाद अनचाहा रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया?

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल बराबरी पर खड़ा नजर आ रहा है। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला हारती है तो उसके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।

Gill Pant

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच जारी है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह शुरुआती मुकाबला फिलहाल बैलेंस नजर आ रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 465 रन बना दिए।

 

टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना चुकी है। उसके पास 159 रन की कुल बढ़त है। भारतीय टीम हेडिंग्ले में पिछले 8 सालों में रन चेज के रिकॉर्ड को देखते हुए इंग्लैंड को कम से कम 350 प्लस रन का टारगेट देना चाहेगी। 2017 से इस मैदान पर दो बार 300 प्लस रन चेज हो चुके हैं। वहीं दो बार 250 प्लस रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा चुका है।

 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई की टीम को कहा बाय-बाय

रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों टीमें बराबरी पर

भारत ने पहली पारी में 450 प्लस रन बनाए। इससे पहले हेडिंग्ले में अब तक 14 बार पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 450 प्लस रन बनाए थे। इस मैदान पर पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर करने वाली टीम सिर्फ एक बार हारी है। इंग्लैंड ने 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 496 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

 

लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 10 बार 450 या उससे ज्यादा रन बने हैं। ऐसा करने वाली टीम सिर्फ एक बार हारी है। इंग्लैंड ने इस मैच की दूसरी पारी में 450 प्लस रन बनाए थे। इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए दोनों टीमें बराबर पर हैं। अब आने वाले सेशन में ही निर्णय हो पाएगा कि मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी या बाजी ड्रॉ रहेगी।

 

यह भी पढ़ें: अकेले पड़े बुमराह, पिछले एक साल से नहीं मिल रहा बाकी पेसर्स का सपोर्ट

टीम इंडिया हारेगी तो जुड़ेगा अनचाहा रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस मैदान पर 450 प्लस स्कोर करने के बावजूद हार चुकी है। 1967 में खेले गए उस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 550 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 164 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। टीम इंडिया ने फॉलोऑन खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और 510 रन बनाए। हालांकि वह इंग्लैंड के सामने 125 रन का ही लक्ष्य रख सकी, जिसे अंग्रेजों ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अगर भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट मैच हारती है तो लीड्स में वह दूसरी बार 450 प्लस स्कोर करने के बाद हारेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap