भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा वनडे डेब्यू कर रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी को हेड कोच गौतम गंभीर ने डेब्यू कैप सौंपी, जबकि हर्षित को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप दी।  

 

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

 

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली घुटने की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय इस बात की जानकारी दी। विराट कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग-XI में जगह दी गई है। दोनों ही खिलाड़ी चोट से उबरकर लंबे समय बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरेंगे। 

 

 

केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। ऋषभ पंत एकादश में जगह नहीं बना सके। अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा खेल रहे हैं। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को एक साथ मौका मिलना चौंकाने वाला फैसला है।

 

यह भी पढ़ें: मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी

 

रूट 15 महीने बाद खेलेंगे वनडे

 

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में ईडन गार्डंस में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस फॉर्मेट में वह 15 महीने बाद उतर रहे हैं। जोस बटलर ने टॉस के दौरान कहा कि वह रूट की वापसी से खुश हैं। इंग्लैंड ने प्लेइंग-XI में तीन तेज गेंदबाज और 4 स्पिन के विकल्प हैं। हालांकि उनका पहले बल्लेबाजी का फैसला चौंकाने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे।  

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

भारत - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी

 

इंग्लैंड - बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद