आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है। स्टोइनिस का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल थे। 35 साल के स्टोइनिस अब टी20 क्रिकेट पर फोकस करेंगे। इस फॉर्मेट में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते दिख सकते हैं।
'करियर के अगले चैप्टर पर फोकस करने का सही समय'
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही। ODI जर्सी में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। हाईएस्ट लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं संजो कर रखूंगा। यह आसान फैसला नहीं था लेकिन मेरा मानना है कि वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर पूरी तरह से फोकस करने का सही समय है। रॉन (ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैं उनके सहयोग की सराहना करता हूं। मैं पाकिस्तान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करूंगा।'
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ है। यह मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद कंगारू टीम 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका से रावलपिंडी में टकराएगी। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी ग्रुप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है, जो 28 फरवरी को लाहौर में होगा।
यह भी पढ़ें: खेल में जेंडर के उन विवादों की कहानी, जिनके चलते ट्रंप ने लिया फैसला
स्टोइनिस के अचानक संन्यास के फैसले ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी है। टखने की चोट से उबर रहे कप्तान पैट कमिंस के फिट होने की संभावना कम है। वहीं मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
स्टोइनिस को लगी थी चोट
मार्कस स्टोइनिस साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे। रिपोट्स के मुताबिक स्टोइनिस को गेंदबाजी के दौरान हैंमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मैच खेले, जिसमें 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए और 48 विकेट झटके। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 146 रहा, जो उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।