logo

ट्रेंडिंग:

खेल में जेंडर के उन विवादों की कहानी, जिनके चलते ट्रंप ने लिया फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर एथलीट्स को महिला स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने पर बैन कर दिया है। ट्रंप के आदेश के बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में ट्रांस एथलीट्स की एंट्री पर रोक लग सकती है।

Donald Trump

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में कई बड़े फैसले लिए हैं। अब उन्होंने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेडर एथलीट्स की एंट्री पर बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। ट्रंप के फरमान के बाद ट्रांस एथलीट्स नेशनल लेवल ही नहीं यूनिवर्सिटी और स्टेट स्तर के खेलों में भी महिला इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

 

ट्रंप ने चुनावी एजेंडे को पहनाया अमलीजामा

 

अमेरिका में कई सालों से ट्रांसजेंडर एथलीट्स के महिला स्पोर्ट्स में भाग लेने पर विवाद चल रहा था। डोनाल्ड ट्र्ंप भी इसे अनुचित मानते थे। उन्होंने इसे अपने चुनावी एजेंडे में भी शामिल किया था। उन्होंने महिलाओं को खेलों में समान मौके दिए जाने की बात कही थी, जिसे उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद अमलीजामा पहनाया है। ट्रंप का आदेश उन ट्रांसजेंडर एथलीट्स पर लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।

 

ट्रंप जब व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर रहे थे तब उनके पीछे बड़ी तादाद में लड़कियां और महिलाएं खड़ी थीं। इस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का नाम 'कीपिंग मेन आउट ऑफ विमेंस स्पोर्ट्स' है।

 

यह भी पढें: मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी

 

ओलंपिक में भी बैन होगी ट्रांसजेंडर एथलीट्स की एंट्री! 

 

ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने के बाद कहा कि उनका प्रशासन चाहता है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) भी इस हास्यास्पद विषय से जुड़ी हर चीज को बदल दे। अगला ओलंपिक 2028 में अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में ही होने वाले हैं। ऐसे में ट्रंप प्रशासन ओलंपिक 2028 में ट्रांसजेंडर एथलीट्स की एंट्री पर बैन लगाने के लिए IOC पर जरूर दबाव बनाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने से पहले लॉस एंजेलिस ओलंपिक कमिटी के अध्यक्ष केसी वासरमैन उनसे मुलाकात कर चुके हैं। 

 

पेरिस ओलंपिक में सामने आया जेंडर विवाद 

 

पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ के जेंडर के लेकर जमकर बवाल मचा था। खलीफ पर बायलॉजिकल मेल होने का आरोप लगा था। उनके खिलाफ राउंड-16 में इटली की बॉक्सर एंजेला कारिनी ने बीच में ही मैच छोड़ दिया था। इसके बाद महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर की एंट्री पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था। हालांकि IOC ने इमान खलीफ का समर्थन किया। इस अल्जीरियाई बॉक्सर ने गोल्ड जीता था। 

 

अमेरिका में मच चुका है बवाल

 

अमेरिका में पिछले साल युनिवर्सिटी लेवल पर महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ी के खेलने को लेकर विवाद सामने आया था। जिन टीमों में ट्रांसजेंडर खिलाड़ी थीं, उनके खिलाफ टीमों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया। इससे पहले 2022 में तैराक लिया थॉमस ने जब नेशनल चैंपियनशिप जीती तब जमकर बवाल मचा था।

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap