ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी राह साफ चुकी है। रविवार को सबकी नजरें भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले पर टिकी हैं। भारत ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ रहा है। टीम रोहित शर्मा, जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल खेलेगा। यह मैच, ग्रुप ए की अंतिम स्टैंडिंग भी तय कर देगा। न्यूजीलैंड और भारत एक ही पायदान पर खड़े हैं लेकिन उनका रनरेट भारत से बेहतर है।  साल 2023 में दोनों टीमें वने वर्ल्डकप सेमीफाइनल में ICC के टूर्नामेंट में मिले थे। भारत को जीत मिली थी। रोहित शर्मा की टीम के लिए यही सबसे अच्छी बात है कि वे मनोवैज्ञानिक रूप से न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। 

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का मैच आज, डराने वाले हैं कीवियों के आंकड़े


भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हमेशा से आसान नहीं रहा है। भारत 5-10 से पीछे है। WRC फाइनल और 2019 के वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड से हमें हार मिल चुकी है। यह महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भी रहा। अगले मैच के लिए भारत अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है। कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। 

समझिए क्या होगी पिच पर रणनीति?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी कमाल कर सकती है। रोहित शर्मा भले ही पाकिस्तान के खिलाफ 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए हों, वे अपनी गलतियां ठीक करना जानते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे, वह भी नाबाद शतक जड़ चुके हैं। वह अपना 51वां वनडे शतक भी जड़ चुके हैं। 

अभ्यास सत्र के दौरान मोहम्मद शमी आर अर्शदीप (फोटो-PTI)



यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने के लिए दो टीमें पहुंचेंगी दुबई

 

श्रेयस अय्यर कमाल कर सकते हैं। बीते मैच में उन्होंने 50 रन बनाए थे। हार्दिय पांड्या ऑलराउंडर है तो न्यूजीलैंड की मुश्किलें हमेशा बढ़ाएंगे ही। केएल राहुल, अब धीरे-धीरे विकेट कीपिंग में आगे आ रहे हैं। वह 7वें नंबर पर खेलेंगे।

बॉलिंग की रणनीति समझिए
हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए काल बने रहेंगे। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिन से कमाल कर सकते हैं। मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है।  

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
टॉप और मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर)
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव