logo

ट्रेंडिंग:

भारत-न्यूजीलैंड का मैच आज, डराने वाले हैं कीवियों के आंकड़े

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। जानें आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का कीवियो के सामने कैसा रिकॉर्ड है।

Shubman Gill Virat Kohli

शुभमन गिल और विराट कोहली। (Photo Credit: BCCI/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में आज (2 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली हैं। इस मुकाबले से तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किसका सामना करेगी। अगर आज टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो उसका सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं हारने पर भारत को साउथ अफ्रीका से भिड़ना पड़ेगा।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-XI में एंट्री हो सकती है। कीवी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की फौज है। ऐसे में टीम इंडिया लेफ्ट आर्म स्पिनर्स अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर कर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को खिला सकती है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में विल यंग की जगह डैरिल मिचेल को शामिल किया जा सकता है। मिचेल बीमार होने के चलते बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे। अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने के लिए दो टीमें पहुंचेंगी दुबई

 

आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड आंकड़े

 

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को परेशान करती आई है। कीवियों ने टीम इंडिया को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हराया था। इसके बाद उन्होंने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को मात दी। न्यूजीलैंड ने 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हराकर बाहर कर दिया था। भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटाकर इन सब हार का बदला लिया था। 


आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट (वनडे और टी20) में भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के आंकड़े डराने वाले हैं। भारत और न्यूजीलैंड की 14 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें कीवियों ने 9 बार बाजी मारी है। वहीं टीम इंडिया ने महज 5 मुकाबले ही जीते हैं। भारत दुबई में इस रिकॉर्ड को जरूर बेहतर करना चाहेगा। 

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फिट, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोच ने दिया अपडेट

 

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह

 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap