भारतीय टीम के सुपरस्टार्स इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में अपना जलवा दिखा रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार्स ने इस 50 ओवर फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले की धमक दिखाई है। टीम इंडिया को अगला मैच जनवरी 2026 में खेलना है, उससे पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी खिलाड़ियों को VHT में कम से कम 2-2 मैच खेलने के लिए कहा गया है।

 

विजय हजारे का कमिंटमेंट पूरा करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगे। 3 मैचों की यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है, जिसके लिए भारतीय टीम के चयन की संभावित तारीख सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स 3 या 4 जनवरी को वनडे टीम का ऐलान करेंगे। बता दें कि वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी होगी। टी20 टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं, वे ही 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे।

 

यह भी पढ़ें: बैजबॉल के मसीहा ऑस्ट्रेलिया में फुस्स, गेंदबाजों से भी बुरा हुआ हाल

ऑनलाइन होगी मीटिंग

टी20 वर्ल्ड कप टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने BCCI के हेडक्वार्टर में मीटिंग की थी। सेलेक्शन मीटिंग में सेलेक्टर्स के अलावा भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और BCCI सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद था। टीम चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुआ था। खबरों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम ऑनलाइन मीटिंग से चुनी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?

गिल-सिराज पर रहेंगी निगाहें

भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लगने के बाद वह वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। गिल ने टी20 सीरीज में वापसी की लेकिन आखिरी मैच से पहले वह एक बार फिर चोटिल हो गए। हालांकि न्यूजीलैंड सीरीज शुरू होने में अभी काफी समय है। गिल समय पर फिट हो सकते हैं। ऐसे में वह घरेलू सरजमीं पर पहली बार भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 

 

वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा पर नजरें रहेंगी। दोनों दिग्गज बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी एक-एक शतकीय पारियां खेल चुके हैं। लंबे समय से भारतीय व्हाइट बॉल टीम से दूर चल रहे मोहम्मद सिराज का वनडे टीम में कमबैक हो सकता है। इसके अलावा ईशान किशन की भी टीम में वापसी हो सकती है। किशन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है। अब वह वनडे टीम में भी जगह बनाने के करीब हैं। 


न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

 

IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल:

  • पहला वनडे - 11 जनवरी, वडोदरा
  • दूसरा वनडे - 14 जनवरी, राजकोट
  • तीसरा वनडे - 18 जनवरी, इंदौर