logo

ट्रेंडिंग:

Ashes 2025: बैजबॉल के मसीहा ऑस्ट्रेलिया में फुस्स, गेंदबाजों से भी बुरा हुआ हाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही है। बेन डकेट और जैक क्रॉली टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। डकेट-क्रॉली से ज्यादा रन 10वें विकेट की जोड़ी ने बनाए हैं।

Ben Duckett Zak Crawley

बेन डकेट और जैक क्रॉली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर समेट दी, तब लगा कि वह मुकाबले में काफी आगे है। मगर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहले दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड के साथ वही हुआ, जो इस पूरे दौरे पर होता आया है। 

 

इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर ढह गई। उसके बल्लेबाज सिर्फ 29.5 ओवर ही टिक पाए। इंग्लैंड की पारी 110 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने 42 रन की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स तक उसने बगैर किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड के साथ क्रीज पर नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड हैं।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?

इंग्लिश ओपनर्स फिर हुए फेल

ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर ढेर करने के बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को बेन डकेट और जैक क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन खराब समय से गुजर रहे डकेट (2) तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। उनका विकेट 7 रन के निजी स्कोर पर गिरा। डकेट और क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी इस एशेज सीरीज की सात पारियों में चौथी बार 10 रन के अंदर टूटी।

 

डकेट के बाद जैकब बेथेल (1) और जैक क्रॉली (5) भी चलते बने। जो रूट खाता खोलने में नाकाम रहे। इंग्लैंड का स्कोर 16/4 हो चुका था। मिचेल स्टार्क और माइकल नेसेर की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम की पारी 100 के नीचे सिमटती दिख रही थी। यहां से हैरी ब्रूक (41) और कप्तान बेन स्टोक्स (16) ने 50 रन की साझेदारी की।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा, जिन्होंने रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर दिया?

आखिरी जोड़ी ने रखी लाज

ब्रूक-स्टोक्स की पार्टनरशिप टूटते ही फिर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और इंग्लैंड का स्कोर देखते ही देखते 91/9 हो गया। गस एटकिंसन (28) ने जोश टंग (1) के साथ मिलकर 19 रन जोड़े, जिससे इंग्लैंड टीम की थोड़ी लाज बची। यह इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इंग्लिश टीम की आखिरी विकेट की जोड़ी ने इस एशेज सीरीज में 118 पार्टनरशिप रन बना दिए हैं। वहीं 'बैजबॉल' की मसीहा कही जाने वाली डकेट-क्रॉली की ओपनिंग जोड़ी ने पार्टनरशिप में सिर्फ 101 रन का योगदान दिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap