भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक हुए दोनों मुकाबलो में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में 301 रन के टारगेट को चेज किया था। वहीं न्यूजीलैंड ने राजकोट वनडे में 285 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

 

डैरिल मिचेल (नाबाद 131) और विल यंग (87) ने भारतीय स्पिनरों को सेटल नहीं होने दिया, जिससे रन चेज के दौरान न्यूजीलैंड की टीम कभी परेशानी में नहीं आई। कीवी टीम ने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के खिलाफ 18 ओवर में 126 रन बटोरे और विल यंग के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया। विल यंग भी उस समय आउट हुए, जब मुकाबला न्यूजीलैंड के पक्ष में झुक चुका था। दूसरी ओर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों के सामने 23 ओवर में सिर्फ 87 रन जोड़कर दो विकेट खोए थे।

 

यह भई पढ़ें: स्मिथ ने बीच मैदान उतारी बाबर की इज्जत, BBL में पाकिस्तानी प्लेयर्स का बना मजाक

स्पिन के सामने कहां फंस रही है टीम इंडिया?

राजकोट वनडे में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। दोपहर के समय स्पिनरों को खेलना थोड़ा मुश्किल था। भारतीय बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन ने कीवी स्पिनरों को और घातक बना दिया। टीम इंडिया के बल्लेबाज सिर्फ सीधे बल्ले से खेलने को देख रहे थे। केएल राहुल ने भारतीय पारी के 43वें ओवर में जाकर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेला। यह स्पिन के सामने भारत की ओर से किसी भी तरह का इकलौता स्वीप शॉट रहा, जबकि कीवियों ने अलग-अलग तरह के 13 स्वीप शॉट खेले।

 

अगर इंदौर में भी पहले बल्लेबाजी आती है तो भारतीय टीम को स्पिन के खिलाफ स्वीप पर ज्यादा जोर देना होगा, जिससे वे टप्पा नहीं पकड़ सकें। स्वीप शॉट खेलने से स्पिनरों की लेंथ खराब होगी और बल्लेबाजों को छोटी या ओवरपिच गेंदें बहुलता में खेलने को मिलेंगी।

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट... टॉप-3 में है अभिषेक शर्मा का नाम

भारतीय टीम में कौन-कौन है स्वीपर?

टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम सेट है। इसमें छेड़छाड़ की संभावना कम है, नहीं तो यशस्वी जायसवाल के रूप में भारतीय टीम के पास बेहतरीन स्वीपर मौजूद है। जो बल्लेबाज इंदौर में खेलने वाले हैं, उनमें रोहित शर्मा ही इकलौते नजर आते हैं, जो स्वीप शॉट खेलते हैं। रोहित भी जब पूरी तरह से लय में होते हैं, तभी वह इस शॉट का इस्तेमाल करते हैं। विराट कोहली और केएल राहुल कभी कभार स्वीप शॉट खेलते नजर आते हैं। इनके अलावा और कोई स्वीपर नहीं दिखता।

बड़े मुकाबलों में क्या होगा?

भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पेस और स्पिन दोनों के सामने चित हो गई थी। टीम इंडिया ने इस खिताबी मुकाबले में स्पिनरों के 18 ओवर में सिर्फ 2 स्वीप शॉट खेले थे। इसके बाद से वह राजकोट वनडे तक कभी स्पिन के सामने इतनी बेजार नहीं नजर आई। बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को स्पिन के खतरे से डील करने के लिए हमेशा की तरह अतिरिक्त तैयारियां करनी होंगी या फिर वैसे खिलाड़ियों की ओर देखना होगा, जो स्वीप करने में माहिर हैं। 

 

यशस्वी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी बेहतरीन स्वीपर हैं। हालांकि इन्हें प्लेइंग-XI में फिट करना काफी मुश्किल है। अगर कहीं से किसी के लिए जगह बनती दिख रही है तो वह अक्षर पटेल हैं। अक्षर को रवींद्र जडेजा की जगह मौका दिया जा सकता है। जडेजा अब न तो गेंद और न ही बल्ले से कोई वनडे मैच जिताने में सक्षम दिखते हैं।