ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में आए दिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती हो रही है। कभी उन्हें धीमा बैटिंग करने पर रिटायर्ड आउट कराया जाता है तो कभी उनके बॉलिंग ऐक्शन की सरेआम शिकायत की जा रही है। 10 जनवरी को सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रहे जमान खान की स्लिंगिंग ऐक्शन को लेकर अंपायर से कहा था कि ऐसा लग रहा है कि वह 4 साल के बच्चे की तरह गेंद डाल रहा है। गेंद काफी नीचे रह रही है।
इसके दो दिन बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट करवा दिया। रिजवान 23 गेंद में 26 रन ही बना पाए थे। मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी में आखिरी दो ओवर का खेल बचा था। ऐसे में टीम ने उन्हें वापस बुला लिया, जिसके बाद रिजवान का जमकर मजाक उड़ा। अब बीच मैदान बाबर आजम की बेइज्जती हुई है।
यह भी पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप में झटके 5 विकेट, बुमराह नहीं इस दिग्गज के फैन हैं हेनिल पटेल
स्मिथ ने बाबर को वापस भेजा
शुक्रवार (16 जनवरी) को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच BBL का 37वां मुकाबला खेला गया। वॉर्नर (65 गेंद में 110 रन) के शतक की मदद से थंडर ने 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने सिक्सर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। स्मिथ जहां आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं बाबर अपने चिर-परिचित अंदाज में धीमे चल रहे थे।
बाबर 11वें ओवर में लगातार 3 डॉट खेलने के बाद आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेल सिंगल के लिए दौड़े लेकिन स्मिथ ने उन्हें वापस भेज दिया। स्मिथ ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह स्ट्राइक पर रहकर पावर सर्ज का फायदा उठाना चाहते थे। बाबर उनके फैसले से खुश नहीं दिखे। हालांकि सिंगल मना करने की स्मिथ की रणनीति बेहद सफल रही। उन्होंने 12वें ओवर में रेयान हेडली के खिलाफ 32 रन ठोक दिए। BBL के इतिहास में यह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से किसने हटवाया? गौतम गंभीर पर लगा सनसनीखेज आरोप
स्मिथ ने इस ओवर में लगातार 4 छक्के और एक चौका उड़ाते हुए मुकाबले का रुख सिक्सर्स की ओर मोड़ दिया। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टारगेट को 54 गेंद में 81 रन से 48 गेंद में 49 रन पर ला दिया। स्मिथ ने 41 गेंद में शतक ठोक थंडर को 5 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। बाबर 39 गेंद में 120.51 के स्ट्राइक रेट से 47 रन ही बना पाए।
क्या है पावर सर्ज?
BBL में पावरप्ले 6 ओवर का नहीं 4 ओवर का होता है। 2 ओवर पावर सर्ज का होता है। बैटिंग टीम इसे 10वें ओवर के बाद कभी भी ले सकती है। पावर सर्ज में पावरप्ले की तरह 2 ही फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर रहते हैं। स्मिथ ने जब देखा कि बाबर की धीमी बैटिंग से जरूरी रन रेट ऊपर जा रहा है तो उन्होंने खुद को स्ट्राइक पर रख पावर सर्ज लिया और थंडर की जीत सुनिश्चित कर दी।