logo

ट्रेंडिंग:

अंडर-19 वर्ल्ड कप में झटके 5 विकेट, बुमराह नहीं इस दिग्गज के फैन हैं हेनिल पटेल

भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने अमेरिका के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। हेनिल ने मैच के बताया है कि वह किस गेंदबाज को अपना आइडल मानते हैं।

Henil Patel Under 19 World Cup

हेनिल पटेल, Photo Credit: ICC/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में आयोजित रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान का जोरदार आगाज किया है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने गुरुवार (16 जनवरी) को अपने पहले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की अहम भूमिका रही। हेनिल ने 7 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 16 रन देकर 5 विकेट झटके।

 

हेनिल की घातक गेंदबाजी के सामने अमेरिका की टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई। बारिश की वजह से भारतीय टीम को DLS मेथड के तहत 37 ओवर में 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। हेनिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मैच के बाद हेनिल ने बताया कि वह डेल स्टेन से काफी सीखते हैं और उन्हें साउथ अफ्रीकी दिग्गज की आक्रामकता काफी पंसद है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से किसने हटवाया? गौतम गंभीर पर लगा सनसनीखेज आरोप

हेनिल को क्यों पसंद हैं स्टेन?

18 साल के हेनिल पटेल अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमल पासी (6/13) और अनुकूल रॉय (6/14) के बाद तीसरे बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने ICC डिजिटल से बताया कि बल्लेबाजों पर लगाम लगाने के चलते स्टेन उन्हें पसंद आते हैं। हेनिल ने कहा, 'मुझे डेल स्टेन की आक्रामकता बहुत पसंद है। उनकी गेंदबाजी इतनी अच्छी थी कि कोई भी बल्लेबाज उनके सामने खुलकर नहीं खेल पाता था। उनका सामना करना बहुत मुश्किल था।'

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अमन मोखाड़े, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक का गुरुर तोड़ दिया?

बल्लेबाज को जल्दी आउट करना है मकसद

हेनिल ने 5 में से 3 विकेट अपने शुरुआती स्पेल में लिए। उन्होंने खुलासा किया कि गेंदबाजी की शुरुआत करते समय उनकी सफलता की कुंजी विकेट को निशाना बनाकर बॉलिंग करना था।

 

हेनिल ने बताया, 'मैं हमेशा बल्लेबाज को तीन से चार गेंदों के भीतर आउट करने के बारे में सोचता हूं। मेरा मकसद जल्दी विकेट लेना है। मैं इसी माइंडसेट के साथ खेलता हूं और चुपचाप से अपने काम को अंजाम देता हूं। मैं पॉजिटिव माइंडसेट के साथ प्रैक्टिस करता हूं और मैच में भी यही प्रक्रिया अपनाता हूं।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap