भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने की फैंस की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सितंबर के अंत में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हो सकती हैं।   

 

ACC ने दिया अहम अपडेट

 

साल के अंत में एशिया कप का आयोजन होना है। इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक मीटिंग में सितंबर का विंडो चुना है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 सितंबर के दूसरे हफ्ते से चौथे हफ्ते के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की 3 बार टक्कर देखने को मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, नहीं नसीब हुई जीत

 

एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रहेंगे। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अगले राउंड में पहुंचती हैं तो सुपर-4 में भी एक-दूसरे के सामने होगी। सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल खेलेगी। अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में टॉप-2 में फिनिश करती है तो फाइनल में उनकी तीसरी बार भिड़ंत हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: भारत के सभी मैच दुबई में ही क्यों, ICC की क्या है मजबूरी?


भारत मेजबान लेकिन UAE में होंगे मुकाबले

 

आगामी एशिया कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास है लेकिन एसीसी ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत-पाकिस्तान की टीमों के एक-दूसरे के देशों में ट्रेवल नहीं करने को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए एशिया का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। माना जा रहा है कि एसीसी के अधिकारी न्यूट्रल वेन्यू के रूप में श्रीलंका और यूएई में से किसी एक को चुन सकते हैं। हालांकि मेजबानी का अधिकार BCCI के पास ही रहेगा।