29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर बिना किसी जीत के खत्म हो गया है। गुरुवार (27 फरवरी) को पाकिस्तान अपना आखिरी मैच रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला था लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो चुका पाकिस्तान घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज कर आत्मसम्मान बचाने के इरादे से उतरा था। मगर मौसम ने इसकी इजाजत नहीं दी।
पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ए में मौजूद पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई। इसी के साथ उसके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला पहला देश बन गया है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की और उसे एक भी जीत नहीं मिली। साल 2000 में केन्या ने चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट किया था। उनका सफर भी बिना किसी जीत के खत्म हुआ था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कोच ने प्लेयर्स को गाली देने को लेकर क्या कहा?
भारत-न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। 19 फरवरी को कराची में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 321 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 260 रन पर ही सिमट गई। बाबर आजम ने 90 गेंद में 71.11 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। बड़े रन चेज में बाबर की इस पारी की जमकर आलोचना हुई।
न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ अगले मैच में हर हाल में जीत चाहिए थी। हालांकि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम 241 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने विराट कोहली की शतक की मदद से 4 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल कर लिया। इसके बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय हो गया था। अगले ही दिन (24 फरवरी) न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के हारते ही इस पर मुहर भी लग गई।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज