आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कल (22 फरवरी) होने वाली है। यह मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 2:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस महामुकाबले के लिए दुबई पहुंचते ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कहा है कि हम टीम इंडिया को फिर से यहां हराएंगे।
गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 2021 टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। रऊफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि हम हर एक खिलाड़ी को देखेंगे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में 'जन-गण-मन'? लाहौर स्टेडियम का Video वायरल
पिच देखने के बाद बनाएंगे प्लान
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उसे न्यूजीलैंड ने 60 रन से करारी शिकस्त दी थी। अब पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हार हाल में जीत की जरूरत है। हारिस रऊफ का कहना है कि उनकी टीम का कोई खिलाड़ी दबाव में नहीं है। हारिस ने कहा, 'भारत का मुकाबला हमारे लिए अहम है, लेकिन हमारा मनोबल गिरा हुआ नहीं है। लड़के काफी रिलैक्स हैं और हम इसे दूसरे मुकाबलों की तरह ही लेंगे। हम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लगातार दो वनडे शतक लगाए हैं। जब गिल के खिलाफ प्लानिंग को लेकर रऊफ से सवाल पूछा गया थो उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ शुभमन गिल नहीं बल्कि टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को देखेंगे और उन्हें टारगेट करेंगे। हम मैदान में जाकर पिच को देखेंगे, फिर उसके हिसाब से उनके खिलाफ प्लान बनाएंगे।'
यह भी पढ़ें: मुफ्त में कैसे देखें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025? यहां जानें
रऊफ ने आगे कहा, 'हम भारत को इस मैदान पर दो बार हरा चुके हैं। इस बार भी हमारा लक्ष्य है कि उस प्रदर्शन को फिर दोहाराया जाए। पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब होगी और आपको एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।'